बाड़ी(धौलपुर). जिले के बाड़ी कस्बे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन की की जंयती मनाई गई. महाराजा अग्रसेन के 5143वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में अग्रवाल समाज की ओर से पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
बता दें कि जयंती समारोह के अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसके बाद समाज की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर मंथन कर विचार-विमर्श किया गया. जिसके बाद समाज की प्रतिभा और अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित की गई.
पढ़ें: कांग्रेस सरकार...24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया
बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी परंपरागत मार्गों से निकाली गई. रास्ते में कई अग्रबन्धुओं द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत किया गया. प्रभात फेरी में लगभग 900 से अधिक अग्रबन्धु, महिलायें और बच्चे अग्रसेन महाराज के जयघोष करते साथ में चल रहे थे. दोपहर बाद अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विशाल गर्ग और महामंत्री अनूप गोयल और उनकी टीम के संयोजन में रामभरोषी लाल बागथरिया गुमट के मकान से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई.
पढ़ें: राजस्थान के 11 IFS अधिकारियों के ट्रांसफर, कई अधिकारियों को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
इसके बाद समाज की बैठक का कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम बैठक का संचालन महांमत्री भगवान दास गर्ग और रामसेवक मंगल ने प्रारंभ किया. जिसके बाद समाज की प्रतिभा और अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरित की गई. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ मंचासीन अतिथियों में उप जिला कलेक्टर ब्रजेश कुमार मंगल, डॉ. रमेश चन्द गोयल, डॉ हरिचरन बंसल धौलपुर, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल, बाड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवदयाल मंगल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश बंसल, डॉ राजेश मित्तल एवं बत्तीलाल गर्ग संरक्षक जिला अग्रवाल महासमिति को मंचासीन कराया गया.
वहीं स्थानीय गणमान्य नागरिकों का स्वागत अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा किया गया. अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अग्रवाल समाज खास तौर पर हर क्षेत्र में आगे हैं. जिससे हर समाज को सीख लेनी चाहिए.