ETV Bharat / state

अभिभाषक संघ चुनाव: घौलपुर में नीरज शर्मा तो सवाई माधोपुर में श्री दास सिंह राजावत बने अध्यक्ष - अभिभाषक संघ चुनाव

अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दिनभर चले अभिभाषक संघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं, धौलपुर में अध्यक्ष पद पर नीरज शर्मा विजयी रहे तो सवाई माधोपुर में श्री दास सिंह राजावत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने.

धौलपुर अभिभाषक संघ चुनाव
धौलपुर अभिभाषक संघ चुनाव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 10:02 PM IST

धौलपुर. अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद पर नीरज शर्मा को विजेता घोषित किया गया. चुनाव अधिकारी एडवोकेट जण्डैल सिंह गुर्जर ने बताया कि नीरज शर्मा को 238 वोट तो देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ को 191 वोट मिले हैं. वहीं, पांच वोटों को निरस्त कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि महासचिव पद पर सतीश कुमार शर्मा ने महेश ठाकुर को 55 वोटों से पराजित किया है. सतीश कुमार शर्मा को 238 वोट और महेश ठाकुर को 183 वोट मिले हैं, जबकि 13 वोट निरस्त किए गए. कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार त्यागी ने स्मिथ अग्रवाल को 48 वोटों से पराजित किया, योगेश कुमार त्यागी को 233 वोट और स्मिथ अग्रवाल को 185 वोट मिले, जबकि 16 वोट निरस्त हुए. पुस्तकालय सचिव पद पर मोहम्मद आसिफ ने बंसीलाल को 37 वोटों से पराजित किया. मोहम्मद आसिफ को 227 वोट तो बंसीलाल को 190 वोट मिले, 17 वोट निरस्त हुए. कुमारी नीरज ने चंद्रशेखर को पांच वोटों से पराजित किया. कड़े मुकाबले में कुमारी नीरज को 217 वोट मिले, जबकि चंद्रशेखर को 212 वोट मिले, पांच वोट निरस्त किए गए.

इसे भी पढ़ें-'वन बार वन वोट' के तहत पहली बार ई-मतदाता पर्ची से वकीलों ने किया मतदान, कल होगी मतगणना

सबको साथ लेकर चलने की कही बात: अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि "यह जीत धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं और उनके प्रयास की जीत है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को साथ लेकर धौलपुर अभिभाषक संघ के हितार्थ के लिए काम करूंगा. धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलूंगा." वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव ने सभी विजयी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह सभी को साथ लेकर अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करें.

सवाई माधोपुर में श्री दास सिंह राजावत बने अध्यक्ष: दिनभर चले अभिभाषक संघ चुनाव के परिणाम शाम 5 बजे घोषित हुए.निर्वाचन अधिकारी अब्दुल वहाब कुरेशी ने अध्यक्ष पद पर श्री दास सिंह राजावत को 11 मतों से विजयी घोषित किया. उपाध्यक्ष पद पर सरला जैन को 47 मतों से, सचिव पद पर जयराज सिंह राजावत को 19 मतों से. सहसचिव पद पर महेंद्र कुमार वर्मा को 5 मतों से विजयी घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए रघुवीर सिंह राजावत को निर्विरोध विजय घोषित किया गया. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बने सभी विजेताओं का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. अध्यक्ष पद पर विजेता हुए श्री दास सिंह राजावत ने कहा कि सभी वकीलों ने "मुझे अध्यक्ष पद के लिए चुना है, वकीलों के हित के काम पूरे किए जाएंगे."

धौलपुर. अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद पर नीरज शर्मा को विजेता घोषित किया गया. चुनाव अधिकारी एडवोकेट जण्डैल सिंह गुर्जर ने बताया कि नीरज शर्मा को 238 वोट तो देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ को 191 वोट मिले हैं. वहीं, पांच वोटों को निरस्त कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि महासचिव पद पर सतीश कुमार शर्मा ने महेश ठाकुर को 55 वोटों से पराजित किया है. सतीश कुमार शर्मा को 238 वोट और महेश ठाकुर को 183 वोट मिले हैं, जबकि 13 वोट निरस्त किए गए. कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार त्यागी ने स्मिथ अग्रवाल को 48 वोटों से पराजित किया, योगेश कुमार त्यागी को 233 वोट और स्मिथ अग्रवाल को 185 वोट मिले, जबकि 16 वोट निरस्त हुए. पुस्तकालय सचिव पद पर मोहम्मद आसिफ ने बंसीलाल को 37 वोटों से पराजित किया. मोहम्मद आसिफ को 227 वोट तो बंसीलाल को 190 वोट मिले, 17 वोट निरस्त हुए. कुमारी नीरज ने चंद्रशेखर को पांच वोटों से पराजित किया. कड़े मुकाबले में कुमारी नीरज को 217 वोट मिले, जबकि चंद्रशेखर को 212 वोट मिले, पांच वोट निरस्त किए गए.

इसे भी पढ़ें-'वन बार वन वोट' के तहत पहली बार ई-मतदाता पर्ची से वकीलों ने किया मतदान, कल होगी मतगणना

सबको साथ लेकर चलने की कही बात: अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि "यह जीत धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं और उनके प्रयास की जीत है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को साथ लेकर धौलपुर अभिभाषक संघ के हितार्थ के लिए काम करूंगा. धौलपुर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलूंगा." वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव ने सभी विजयी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह सभी को साथ लेकर अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करें.

सवाई माधोपुर में श्री दास सिंह राजावत बने अध्यक्ष: दिनभर चले अभिभाषक संघ चुनाव के परिणाम शाम 5 बजे घोषित हुए.निर्वाचन अधिकारी अब्दुल वहाब कुरेशी ने अध्यक्ष पद पर श्री दास सिंह राजावत को 11 मतों से विजयी घोषित किया. उपाध्यक्ष पद पर सरला जैन को 47 मतों से, सचिव पद पर जयराज सिंह राजावत को 19 मतों से. सहसचिव पद पर महेंद्र कुमार वर्मा को 5 मतों से विजयी घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए रघुवीर सिंह राजावत को निर्विरोध विजय घोषित किया गया. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बने सभी विजेताओं का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. अध्यक्ष पद पर विजेता हुए श्री दास सिंह राजावत ने कहा कि सभी वकीलों ने "मुझे अध्यक्ष पद के लिए चुना है, वकीलों के हित के काम पूरे किए जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.