धौलपुर. जिले में सोमवार को 65वीं राष्ट्रीय स्कूली आस्टे डो अखाड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर अभिनेत्री सारा खान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के स्वस्थ रहने के लिये खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. मुझे चम्बल का यह क्षेत्र बहुत ही रोचक लगा. उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन विषेश रुप से सराहनीय है, जिसमें निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गईं. प्रस्तुतियों से यह प्रतीत होता है कि यहां हर प्रकार का कौशल छात्र-छात्राओं को सिखाया जाता है.
वहीं भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी करिश्मा यादव ने कहा कि खेलों का जीवन में विषेश महत्व है. आप लोग बेहतर खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. मुख्य अतिथि और आयोजन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को मैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं देता हूं और यह उम्मीद करता हूं कि आप अपने खेल को खेल भावना से खेलेंगे और ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर आएंगे.
पढ़ेंः धौलपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई, दीवाली तक जारी रहेगी
बता दें कि जिला कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गुब्बारे छोड़े और कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता के शुभारंभ को हरी झण्डी दी. वहीं कार्यक्रम में उमा दत्त पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाते हुए उनके नृत्य को प्रस्तुत करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी.