ETV Bharat / state

धौलपुर: अधेड़ के कुर्ते पर गंदगी फेंक चोरों ने उड़ाए 37 हजार, वारदात CCTV में कैद

धौलपुर में मंगलवार को चोरों ने नई तरकीब निकालते हुए एक अधेड़ के कुर्ते पर गंदगी फेंककर 37 हजार रुपयो से भरा बैग पार कर लिया. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

गंदगी फेंक चोरो ने उड़ाए 37 हजार रुपये, Choro threw 37 thousand rupees after throwing dirt
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 9:33 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के गुलाब बाग चौराहा स्थित 55 वर्षीय अधेड़ के साथ दो युवकों द्वारा कुर्ते पर गंदगी फेंककर 37 हजार रुपयो से भरा बैग पार करने का मामला सामने आया है. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

चोरो ने उड़ाए 37 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव ध्वजपुरा निवासी विद्याराम कचहरी स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पीड़ित ने बताया कि बैग के अंदर 37 हजार की रकम के साथ कैंटीन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड के साथ एक चेक भी रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि वह घर जाने के लिए वह गुलाब बाग चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दो युवकों ने उसके कुर्ते के पीछे गंदगी डाल दी और कहा कि आप के कुर्ते पर गंदगी पड़ी हुई हैं. चौराहे के पास लगे हेडपंप पर जाकर पीड़ित गंदगी को साफ करने लगा. इसी दौरान दोनों युवक बगल से बैक को छीन कर मौके से फरार हो गए.

अधेड़ ने आसपास दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए आवाज भी लगाई. लेकिन लोगों के पहुंचने से पूर्व ही दोनों आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मामले की खबर लगते ही ट्रैफिक पुलिस और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन दोनों युवकों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.

पढ़े: मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक पेट के आगे शर्ट में बैग को रखकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पीड़ित अधेड़ विद्या राम ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश की हैं. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के गुलाब बाग चौराहा स्थित 55 वर्षीय अधेड़ के साथ दो युवकों द्वारा कुर्ते पर गंदगी फेंककर 37 हजार रुपयो से भरा बैग पार करने का मामला सामने आया है. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

चोरो ने उड़ाए 37 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव ध्वजपुरा निवासी विद्याराम कचहरी स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पीड़ित ने बताया कि बैग के अंदर 37 हजार की रकम के साथ कैंटीन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड के साथ एक चेक भी रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि वह घर जाने के लिए वह गुलाब बाग चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दो युवकों ने उसके कुर्ते के पीछे गंदगी डाल दी और कहा कि आप के कुर्ते पर गंदगी पड़ी हुई हैं. चौराहे के पास लगे हेडपंप पर जाकर पीड़ित गंदगी को साफ करने लगा. इसी दौरान दोनों युवक बगल से बैक को छीन कर मौके से फरार हो गए.

अधेड़ ने आसपास दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए आवाज भी लगाई. लेकिन लोगों के पहुंचने से पूर्व ही दोनों आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मामले की खबर लगते ही ट्रैफिक पुलिस और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन दोनों युवकों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.

पढ़े: मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक पेट के आगे शर्ट में बैग को रखकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पीड़ित अधेड़ विद्या राम ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश की हैं. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:धौलपुर शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के गुलाब बाग चौराहा स्थित 55 वर्षीय अधेड़ के साथ दो युवकों द्वारा कुर्ते पर गंदगी फेंक कर 37 हजार रुपयो से भरा बैग पार करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।





Body:दरअसल पूरा मामला यूं है कि कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव ध्वजपुरा निवासी 55 वर्षीय विद्याराम कचहरी स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि पीडि़त ने बताया कि बैग के अंदर 37 हजार की रकम के साथ कैंटीन कार्ड आधार कार्ड एटीएम कार्ड के साथ एक चेक भी रखा हुआ था। पीड़ित ने बताया घर जाने के लिए वह गुलाब बाग चौराहे पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने उसके कुर्ते के पीछे गंदगी डाल दी। दोनों ने मुझसे कहा कि आप के कुर्ते पर गंदगी पड़ी हुई है। चौराहे के पास लगे हेडपंप पर जाकर पीड़ित गंदगी को साफ करने लगा। इसी दौरान दोनों युवक बगल से बैक को छीन कर मौके से फरार हो गए। अधेड़ ने आसपास दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए आवाज भी लगाई ।लेकिन लोगों के पहुंचने से पूर्व ही दोनों आरोपी फरार हो गए । घटना से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की खबर लगते ट्रैफिक पुलिस और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास इलाके में नाकाबंदी भी कराई ।लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले है ।जिसमें एक युवक पेट के आगे शर्ट में बैग को रखकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।


Conclusion:पीड़ित अधेड़ विद्या राम ने निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Byte - विद्याराम,पीड़ित
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
Last Updated : Oct 15, 2019, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.