धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के गुलाब बाग चौराहा स्थित 55 वर्षीय अधेड़ के साथ दो युवकों द्वारा कुर्ते पर गंदगी फेंककर 37 हजार रुपयो से भरा बैग पार करने का मामला सामने आया है. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव ध्वजपुरा निवासी विद्याराम कचहरी स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पीड़ित ने बताया कि बैग के अंदर 37 हजार की रकम के साथ कैंटीन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड के साथ एक चेक भी रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि वह घर जाने के लिए वह गुलाब बाग चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दो युवकों ने उसके कुर्ते के पीछे गंदगी डाल दी और कहा कि आप के कुर्ते पर गंदगी पड़ी हुई हैं. चौराहे के पास लगे हेडपंप पर जाकर पीड़ित गंदगी को साफ करने लगा. इसी दौरान दोनों युवक बगल से बैक को छीन कर मौके से फरार हो गए.
अधेड़ ने आसपास दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए आवाज भी लगाई. लेकिन लोगों के पहुंचने से पूर्व ही दोनों आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मामले की खबर लगते ही ट्रैफिक पुलिस और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन दोनों युवकों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
पढ़े: मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ
पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक पेट के आगे शर्ट में बैग को रखकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पीड़ित अधेड़ विद्या राम ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश की हैं. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.