धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके के मुरली बसई मोड़ से मुखबिर की सूचना पर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है, बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की बसई मुरली मोड़ पर एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर मुखबिर की निशानदेही पर बदमाश की घेराबंदी की गई. पुलिस टीम को देख बदमाश भागने लगा. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने दौड़कर खेतों से गिरफ्तार कर लिया.
बदमाश से तलाशी लेने पर 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने बताया बदमाश किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम 19 वर्षीय रवि पुत्र बंटी गुर्जर निवासी मसूदपुर थाना क्षेत्र सराय छोला जिला मध्य प्रदेश वहीं हाल निवास धौलपुर छावनी गांव बताया है. फिलहाल पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है. पूछताछ के दौरान आरोपी से वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.