धौलपुर. बस अड्डा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जगन डकैत के साथी और एक हजार के इनामी डकैत बाबूलाल को गिरफ्तार करने में सफल रही. बता दें कि डकैत लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था. इस पर धौलपुर और मध्य प्रदेश में लूट, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.
वहीं बसई गांव थाना प्रभारी कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुर: जोबनेर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
इस अभियान के तहत बलिदान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैत बाबूलाल दीपावली के त्योहार के लिए नगर किराए के पास खरीदारी करने आया है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर डकैत को खरीदारी करते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया. डकैत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.