ETV Bharat / state

Dengue in Dholpur : जिले में 230 एक्टिव केस, दो मरीजों की मौत, मलेरिया के रोगियों में भी हो रहा इजाफा

धौलपुर में डेंगू, मलेरिया और वायरल के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है. मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. वहीं, बसई नवाब इलाके में डेंगू के दो पेशेंट की मौत से चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.

Dengue in Dholpur
Dengue in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 7:33 PM IST

धौलपुर में बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया.

धौलपुर. जिले भर में बरसात थमने के बाद मौसमी बीमारियों का कहर शुरू हो गया है. डेंगू और मलेरिया के एक्टिव केस लगातार बढ़ने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं. सोमवार को सैंपऊ उपखंड इलाके के शाहपुर गांव में 47 वर्षीय शिवनारायण उर्फ शिब्बो पुत्र पातीराम एवं गांव नगला हरलाल में 29 वर्षीय लोकेंद्र सिंह पुत्र भीमसेन की डेंगू से मौत हो गई. दो मौत हो जाने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा ने बताया कि जगह-जगह जल भराव होने से मौसमी बीमारियां हो रही हैं. डेंगू, मलेरिया और नॉर्मल वायरल के रोगियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जिले भर में डेंगू के 230 एक्टिव केस चिह्नित किए गए हैं. करीब 30 मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से गांवों में एंटी लार्वा एक्टविटी कराई जा रही है. चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में मेडिकल की करीब 240 टीमें तैनात की गई हैं. वायरल और डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है.

पढ़ें. Dengue cases increased in Bharatpur: जिले के अस्पताल में हर दिन सामने आ रहे वायरल और डेंगू के मरीज

जनता रखे ये सावधानी : उन्होंने बताया कि गांव शाहपुरा और नगला हरलाल में दो मरीजों की मौत होने पर चिकित्सा विभाग की टीम को तैनात किया है. प्रत्येक परिवार में एंटी लार्वा की एक्टिविटी कराने के साथ सैंपल लिए जा रहे हैं. चिकित्सा विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन की व्यवस्था चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है. लोग घरों के सामने या छत पर गंदा पानी जमा नहीं होने दें. घरों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान रखें. मच्छर होने पर घरों के आसपास केरोसिन या डीजल के माध्यम से हल्का धुआं भी कर सकते हैं. शिशु और बच्चों को सुलाते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

नॉर्मल रोगियों की भी संख्या बढ़ रही : डेंगू मलेरिया के साथ नॉर्मल वायरल के रोगियों की संख्या में भी भारी इजाफा हो रहा है. बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज भारी तादाद में निकल रहे हैं. जिला अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी भार लगातार बढ़ रहा है. सरकारी अस्पतालों समेत निजी अस्पतालों में भी मरीज की भारी भीड़ देखी जा रही है. कुछ मरीज उच्च उपचार लेने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर भी पलायन कर रहे हैं.

धौलपुर में बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया.

धौलपुर. जिले भर में बरसात थमने के बाद मौसमी बीमारियों का कहर शुरू हो गया है. डेंगू और मलेरिया के एक्टिव केस लगातार बढ़ने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं. सोमवार को सैंपऊ उपखंड इलाके के शाहपुर गांव में 47 वर्षीय शिवनारायण उर्फ शिब्बो पुत्र पातीराम एवं गांव नगला हरलाल में 29 वर्षीय लोकेंद्र सिंह पुत्र भीमसेन की डेंगू से मौत हो गई. दो मौत हो जाने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा ने बताया कि जगह-जगह जल भराव होने से मौसमी बीमारियां हो रही हैं. डेंगू, मलेरिया और नॉर्मल वायरल के रोगियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जिले भर में डेंगू के 230 एक्टिव केस चिह्नित किए गए हैं. करीब 30 मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से गांवों में एंटी लार्वा एक्टविटी कराई जा रही है. चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में मेडिकल की करीब 240 टीमें तैनात की गई हैं. वायरल और डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है.

पढ़ें. Dengue cases increased in Bharatpur: जिले के अस्पताल में हर दिन सामने आ रहे वायरल और डेंगू के मरीज

जनता रखे ये सावधानी : उन्होंने बताया कि गांव शाहपुरा और नगला हरलाल में दो मरीजों की मौत होने पर चिकित्सा विभाग की टीम को तैनात किया है. प्रत्येक परिवार में एंटी लार्वा की एक्टिविटी कराने के साथ सैंपल लिए जा रहे हैं. चिकित्सा विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन की व्यवस्था चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है. लोग घरों के सामने या छत पर गंदा पानी जमा नहीं होने दें. घरों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान रखें. मच्छर होने पर घरों के आसपास केरोसिन या डीजल के माध्यम से हल्का धुआं भी कर सकते हैं. शिशु और बच्चों को सुलाते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

नॉर्मल रोगियों की भी संख्या बढ़ रही : डेंगू मलेरिया के साथ नॉर्मल वायरल के रोगियों की संख्या में भी भारी इजाफा हो रहा है. बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज भारी तादाद में निकल रहे हैं. जिला अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी भार लगातार बढ़ रहा है. सरकारी अस्पतालों समेत निजी अस्पतालों में भी मरीज की भारी भीड़ देखी जा रही है. कुछ मरीज उच्च उपचार लेने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर भी पलायन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.