धौलपुर. जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चंबल बजरी के खनन को प्रशासन की निगरानी में प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.
इस मौके पर जिला सह संयोजक राजू गुर्जर ने बताया कि जिले में आए दिन चंबल रेत के अवैध दोहन के चलते आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते कई नौजवान युवाओं को जान भी गंवानी पड़ रही है. चंबल रेत के दोहन को अपराध ना बनाकर बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार बनाया जाए. जिसके लिए राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य को संरक्षित करते हुये चंबल नदी के रेत दोहन का सीमांकन कर खनन प्रारम्भ किया जाए. जिससे धौलपुर के युवाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध हो सके.
पढ़ें: महामहिम नहीं माननीय ही ठीक है और हां गार्ड ऑफ ऑनर की भी जरूरत नहीं: कलराज मिश्र
उन्होंने कहा कि जिले में रेत के अवैध खनन की वजह से हो रही आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी. युवा बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही सरकार से मांग की है कि धौलपुर जिले के इस गंभीर विषय को सरकार प्रमुखता से संज्ञान में लाए और प्रशासन की निगरानी में चंबल रेत दोहन प्रारंभ किया जाए. अन्यथा विद्यार्थी परिषद इस विषय को लेकर पूरे राजस्थान प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.
वहीं विद्यार्थी परिषद ने राजाखेड़ा उप के राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने की मांग की है. इस मौके पर विभाग सह संयोजक अभिनव सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.