धौलपुर. जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों जगन गुर्जर ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी थी. मंगलवार को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा और उनके पति बीएल कुशवाहा के खिलाफ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर गोली मारने की धमकी (Death threat to MLA Shobharani Kushwaha) दी गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि भाजपा विधायक के खिलाफ तीन युवकों ने आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर वायरल किया था. तीनों आरोपियों ने शोभारानी एवं उनके पति के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए गोली मारने की धमकियां दी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोपी संदीप परमार पुत्र विजय सिंह, जत्ती उर्फ जीतू एवं जुगनू उर्फ जीवन को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी एवं साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को फेसबुक पर लाइव चैट के दौरान राजपूत समाज एवं कुशवाहा समाज के कुछ लोगों में बहस हो गई. मामूली बहस ने इतना तूल पकड़ लिया कि तीन युवकों ने फेसबुक पर ही विधायक एवं उनके पति को अभद्र भाषा में गालियां देकर गोली से मारने की धमकी दी गई. 25 सेकंड का वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना रहा. आपत्तिजनक भाषा और जान से मारने की धमकी के विरोध में शहर में लोगों ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. लोग विधायक के आवास पर उनसे मिलने भी गए.