ETV Bharat / state

धौलपुर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

धौलपुर में बुधवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. परिजनों ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ ट्रेन के सामने धक्का देकर हत्या करने का अभियोग दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth dies in Dhaulpur,  Dholpur news
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:03 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मोहरी का पुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर 27 वर्षीय युवक का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रेन से कटकर युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पढ़ें- नशीले पदार्थ की तस्करी में बेटे की कोर्ट में थी पेशी, बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया

मामले की सूचना परिजनों ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया. प्रकरण में मृतक के पिता ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ ट्रेन के सामने धक्का देकर हत्या करने का अभियोग दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला...

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया थाना इलाके के गांव भोडिया निवासी 27 वर्षीय अजय पाल सिंह पुत्र पोखन सिंह मनिया कस्बे के सखवारा सड़क मार्ग पर फलों की थड़ी लगाता है. फल बेचकर युवक परिवार का लालन पालन कर रहा था. रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि कस्बा निवासी प्रेम सिंह समेत तीन युवक उसको परेशान कर रहे थे. कर्जदार बता कर युवक के साथ मारपीट भी की जाती थी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को युवक को तीनों युवक घर से बुलाकर अपने साथ ले आए थे, जिन्होंने युवक के साथ मारपीट की. उसके बाद मोहरी पुरा रेलवे ट्रैक पर ले गए जहां तीनों युवकों ने अजय पाल को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. जिससे अजय पाल के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

सुमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों की ओर से दी गई थी. मृतक के शव को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है. प्रारंभिक अनुसंधान में मृतक युवक पर कर्ज बताया जा रहा है. फिलहाल, मामले का खुलासा नहीं हुआ है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मोहरी का पुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर 27 वर्षीय युवक का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रेन से कटकर युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पढ़ें- नशीले पदार्थ की तस्करी में बेटे की कोर्ट में थी पेशी, बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया

मामले की सूचना परिजनों ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया. प्रकरण में मृतक के पिता ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ ट्रेन के सामने धक्का देकर हत्या करने का अभियोग दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला...

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया थाना इलाके के गांव भोडिया निवासी 27 वर्षीय अजय पाल सिंह पुत्र पोखन सिंह मनिया कस्बे के सखवारा सड़क मार्ग पर फलों की थड़ी लगाता है. फल बेचकर युवक परिवार का लालन पालन कर रहा था. रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि कस्बा निवासी प्रेम सिंह समेत तीन युवक उसको परेशान कर रहे थे. कर्जदार बता कर युवक के साथ मारपीट भी की जाती थी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को युवक को तीनों युवक घर से बुलाकर अपने साथ ले आए थे, जिन्होंने युवक के साथ मारपीट की. उसके बाद मोहरी पुरा रेलवे ट्रैक पर ले गए जहां तीनों युवकों ने अजय पाल को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. जिससे अजय पाल के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

सुमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों की ओर से दी गई थी. मृतक के शव को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है. प्रारंभिक अनुसंधान में मृतक युवक पर कर्ज बताया जा रहा है. फिलहाल, मामले का खुलासा नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.