धौलपुर. जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 3 पर शनिवार भोर में करीब 5, 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी हमला कर दिया. बदमाशों ने मंडल अध्यक्ष मुस्ताक को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. बदमाशों की पिटाई से शहर अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आगरा रैफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार भाजपा शहर अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी अपने घर से सुबह के पहर नेशनल हाईवे संख्या 3 पर मौजूद एक ढाबा में गए हुए थे. तभी पीछे से घात लगा कर आये नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश वहां से बैखौफ फरार हो गए. ढाबा पर मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में धौलपुर जिले के नजदीक आगरा रैफर कर दिया हैं.
ये पढ़ें: जयपुर: बैंक के सामने से 31.55 लाख लूट का खुलासा, हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने शहर अध्यक्ष का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. एसपी द्वारा मिले निर्देश के बाद पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश देर रात तक जारी रही.
शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी के साथ हुई घटना को लेकर क्षेत्रीय सांसद डाॅ. मनोज राजोरिया सहित भाजपा पदाधिकारियों ने निंदा की है. सांसद ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी दी.