धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जवाहर में एक पिता और पुत्री पर जानलेवा हमला हुआ है. बता दें कि खेत में फसल काटने गए पिता और पुत्री पर गांव के ही करीब 6 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने राजकीय जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां पुत्री की हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित रामप्रकाश ने बताया कि वह अपनी पुत्री देशमा को साथ लेकर खेतों में बाजरे की फसल काट रहा था. खेत में फसल काटते समय गांव के करीब 6 से अधिक लोगों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में पिता और पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल पिता और पुत्री को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उन्हें ट्रोमा वार्ड मेभर्ती कराया गया.
पढ़ें- आईपीएस अधिकारी के छोटे भाई ने खुद को मारी गोली, कारणों का खुलासा नहीं
बता दें कि घायल देशमा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़ित पक्ष ने दिहोली थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड पहुंचकर दोनों घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान ले लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.