ETV Bharat / state

धौलपुर: अश्लील गाने का विरोध करने पर 55 साल के अधेड़ पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक - Deadly attack

धौलपुर के मनिया थाना अंतर्गत अश्लील गाने का विरोध करने पर कुछ युवकों की ओर से मंगलवार को 55 साल के अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अधेड़ की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

धौलपुर की खबर, dholpur news
अश्लील गाने का विरोध करने पर 55 साल के अधेड़ पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 4:55 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया कस्बे में गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को ट्रैक्टर पर कुछ युवकों की ओर से म्यूजिक सिस्टम से अश्लील गाना बजाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर इन आरोपियों की ओर से 55 साल के अधेड़ श्रीनाथ पुत्र बच्चू निवासी जमालपुर हाल निवास मनिया पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे परिजनों की ओर से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया हैं.

अश्लील गाने का विरोध करने पर 55 साल के अधेड़ पर जानलेवा हमला

घायल श्रीनाथ ने बताया कि कस्बे की गैस एजेंसी के सामने पड़ोसियों की ओर से ट्रैक्टर पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील गाने बजाए जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपी आग-बबूला हो गए. इस दौरान करीब 6 से अधिक नामजद आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ें- धौलपुर पुलिस ने देसी कट्टे के साथ 2 बदमाश...127 पव्वों के साथ 2 शराब तस्कर दबोचे

इसके चलते अधेड़ की हालत नाजुक बनी हुई, जिसका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल, पीड़ित ने मनिया थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के मनिया कस्बे में गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को ट्रैक्टर पर कुछ युवकों की ओर से म्यूजिक सिस्टम से अश्लील गाना बजाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर इन आरोपियों की ओर से 55 साल के अधेड़ श्रीनाथ पुत्र बच्चू निवासी जमालपुर हाल निवास मनिया पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे परिजनों की ओर से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया हैं.

अश्लील गाने का विरोध करने पर 55 साल के अधेड़ पर जानलेवा हमला

घायल श्रीनाथ ने बताया कि कस्बे की गैस एजेंसी के सामने पड़ोसियों की ओर से ट्रैक्टर पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील गाने बजाए जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपी आग-बबूला हो गए. इस दौरान करीब 6 से अधिक नामजद आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ें- धौलपुर पुलिस ने देसी कट्टे के साथ 2 बदमाश...127 पव्वों के साथ 2 शराब तस्कर दबोचे

इसके चलते अधेड़ की हालत नाजुक बनी हुई, जिसका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल, पीड़ित ने मनिया थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.