ETV Bharat / state

डीजे साउंड की दुकान में मिला महिला और युवक का शव, शटर तुड़वाकर निकाली बॉडीज - महिला और युवक का शव

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर स्थित एक डीजे-साउंड की दुकान में महिला और युवक का शव मिला है. राजाखेड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा.

dead body of woman and youth found
शटर तुड़वाकर निकाली बॉडीज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 5:03 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर सोमवार दोपहर एक डीजे साउंड की दुकान में महिला और युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दुकान के शटर को छैनी-हथौड़े से तुड़वाकर खोला. महिला और युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

वहीं, राजाखेड़ा थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों से शवों की शिनाख्त करवा कर आगे पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा.

दरअसल, सोमवार दोपहर दुकान के बगल से गुजर रहे कुछ लोगों को दुकान में से जब बदबू आई, तो उन्होंने दुकान के अंदर मोबाइल लगाकर देखा. दुकान के अंदर एक महिला और युवक के शव दिखाई दिए. घटना की सूचना आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं इस मामले की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई.

पढ़ें: Barmer: निर्माणाधीन कुएं में दबे मजदूर की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मैकेनिक को बुलवाकर छैनी-हथौड़े की सहायता से दुकान का शटर तुड़वाया. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक महिला और युवक का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने दोनों के शवों को राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर सोमवार दोपहर एक डीजे साउंड की दुकान में महिला और युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दुकान के शटर को छैनी-हथौड़े से तुड़वाकर खोला. महिला और युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

वहीं, राजाखेड़ा थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों से शवों की शिनाख्त करवा कर आगे पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा.

दरअसल, सोमवार दोपहर दुकान के बगल से गुजर रहे कुछ लोगों को दुकान में से जब बदबू आई, तो उन्होंने दुकान के अंदर मोबाइल लगाकर देखा. दुकान के अंदर एक महिला और युवक के शव दिखाई दिए. घटना की सूचना आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं इस मामले की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई.

पढ़ें: Barmer: निर्माणाधीन कुएं में दबे मजदूर की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मैकेनिक को बुलवाकर छैनी-हथौड़े की सहायता से दुकान का शटर तुड़वाया. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक महिला और युवक का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने दोनों के शवों को राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Sep 18, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.