धौलपुर. गुलावली गांव के पार्वती नदी के जंगलों में एक युवक का शव खून से लथपथ स्थिति में पड़ा मिला है. युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
जानकारी के मुताबिक पार्वती नदी के जंगलों में 25 साल के युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के खेतों पर जाने पर घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. युवक के शव स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का मौका मुआयना किया.
यह भी पढ़ें- Breaking News...होटल में खाया एक ही परिवार के लोगों ने जहर
पुलिस ने घटना स्थल से वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बसेड़ी सरकारी अस्परताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसकी शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस के लिए एक के बाद हुई लगातार दूसरी घटना फिर से चुनौती बनी हुई है. हाल ही में इलाके में 10 साल के बालक की हत्या का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.