धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र की पार्वती मुख्य नहर में एक अधेड़ का शव तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. ग्राम पंचायत सरपंच ने मामले से पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. अधेड़ के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. लिहाजा, मामला प्रारंभिक तौर पर हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस प्रकरण को हादसे के रूप में भी देख रही है.
पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पार्वती मुख्य नहर में सैपऊ इलाके से कोलारी की तरफ करीब 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता हुआ पहुंच गया. कोलारी गांव के किसानों ने शव को देखा. मौके पर पहुंचे एएसआई बृजेंद्र सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : शराब सेल्समैन की हत्या में अभी तक गिरफ्तारी नहीं, परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पुलिस की मानें तो अज्ञात किसान खेतों की सिंचाई करते समय नहर में फिसल गया. जिसके कारण मौत हुई है. पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर बसई नवाब सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसकी शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अधेड़ की हत्या हुई है या हादसा है, यह पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.