धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव गुर्जा में एक दबंग परिवार ने पानी की निकासी को लेकर पड़ोसी परिवार की एक महिला समेत दो बच्चियों एवं दो बच्चों पर लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दबंगों द्वारा किए गए हमले में पीड़ित पक्ष के पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां दो बच्चियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पढ़ेंः मुनाबाव बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
पीड़िता जमुना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के बाहर उसका घर बना हुआ है. उसके घर के ठीक सामने पड़ोसी पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल का भी घर बना हुआ है. पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी गोरेलाल उसके घर के पानी को नाली में नहीं निकलने दे रहा था. पानी की निकासी को लेकर पूर्व में भी आरोपी ने कई बार मारपीट की है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति राजवीर सिंह बाहर मजदूरी का काम करता है. वह घर में दो बेटियों एवं दो बेटो के साथ अकेली रहती है. सोमवार देर शाम आरोपियों ने पानी की निकासी को लेकर फिर से विवाद शुरू कर दिया. आरोपी लाठी-डंडों और सरियों से लैस होकर उसके घर पहुंच गए. जहां निहत्थे बच्चे और महिला पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया.
पढ़ेंः कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान
12 से अधिक लोगों के हमले में 30 वर्षीय पीड़िता यमुना देवी पत्नी रामवीर, 17 वर्षीय मधु पुत्री राजवीर, 15 वर्षीय अंजना पुत्री रामवीर, 11 वर्षीय चीपु पुत्र राजवीर और 8 वर्षीय कान्हा पुत्र राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां 2 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. उधर पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को भी दे दी है. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है.