ETV Bharat / state

धौलपुर में दुकानों के खुलने पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते देख पुलिस ने कराई बंद - शराब की दुकानों पर भीड़

सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे दौर में पूरे देश में कुछ ढील दी गई है. ऐसे में बाजार में बढ़ती हुई भीड़ को देख पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने लोगों से समझाइश कर और सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर बाजार को बंद कराया.

Crowds at Liquor shops, शराब की दुकानों पर भीड़
शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 4, 2020, 4:57 PM IST

धौलपुर. जिले में सोमवार से तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा बाजारों के खुलने के आदेश के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. बाजारों में भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सिस्टम पूरी तरह से धराशाई हो गया.

शराब की दुकानों पर भी लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा, बाजार में बढ़ती हुई भीड़ को देख पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने लोगों से समझाइश कर और सोशल डिस्टेंस का हवाला देकर बाजार को बंद कराया. बाजार में भीड़ के दौरान कुछ लोग बिना मास्क लगाए हुए भी घूमते दिखाई दिए. जिनसे पुलिस ने सख्ती से काम लिया. महिलाओं को लिए भी अलग से महिला शक्ति दल की टीम को भेजा गया. जिन्होंने बाजार में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कराया.

धौलपुर के बाजारों में भीड़

पढ़ेंः हमारा लक्ष्य 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करना है, अमेरिका से मंगाई दो मशीनें : CM गहलोत

राज्य सरकार द्वारा आबकारी क्षेत्र में छूट देने के बाद सोमवार को शहर की अन्य वस्तुओं की भी दुकानें खुल गई. लोग बाजारों में जमा होना शुरू हो गए. जिसके कारण सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से खत्म हो गया. कुछ लोग बाजार में और वाहनों पर बिना मास्क लगाए हुए भी दिखे. जिनसे पुलिस ने सख्ती से काम लिया. उधर, शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, लेकिन शराब की दुकानों को नहीं खोला गया.

आबकारी निरीक्षक अरुण अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र की दुकानें नहीं खोली गई है. शहर के जिन हिस्सों में कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे, उन इलाकों में कर्फ्यू घोषित किया हुआ है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही शराब की दुकानों को खोला जाएगा. उसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ेंः करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

आबकारी विभाग की तरफ से नगरीय क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. उधर, बाजार में महिलाओं के बढ़ते हुजूम को देख पुलिस की महिला गश्ती दल मौके पर पहुंची. जिन्होंने महिलाओं से समझाइश कर उनको घरों पर भेजा. पुलिस और प्रशासन के लिए सोमवार को शहर भर में काफी गफलत और माथापच्ची रही. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए पुलिस को करीब 3 घंटे तक पसीना बहाना पड़ा. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.

धौलपुर. जिले में सोमवार से तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा बाजारों के खुलने के आदेश के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. बाजारों में भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सिस्टम पूरी तरह से धराशाई हो गया.

शराब की दुकानों पर भी लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा, बाजार में बढ़ती हुई भीड़ को देख पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने लोगों से समझाइश कर और सोशल डिस्टेंस का हवाला देकर बाजार को बंद कराया. बाजार में भीड़ के दौरान कुछ लोग बिना मास्क लगाए हुए भी घूमते दिखाई दिए. जिनसे पुलिस ने सख्ती से काम लिया. महिलाओं को लिए भी अलग से महिला शक्ति दल की टीम को भेजा गया. जिन्होंने बाजार में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कराया.

धौलपुर के बाजारों में भीड़

पढ़ेंः हमारा लक्ष्य 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करना है, अमेरिका से मंगाई दो मशीनें : CM गहलोत

राज्य सरकार द्वारा आबकारी क्षेत्र में छूट देने के बाद सोमवार को शहर की अन्य वस्तुओं की भी दुकानें खुल गई. लोग बाजारों में जमा होना शुरू हो गए. जिसके कारण सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से खत्म हो गया. कुछ लोग बाजार में और वाहनों पर बिना मास्क लगाए हुए भी दिखे. जिनसे पुलिस ने सख्ती से काम लिया. उधर, शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, लेकिन शराब की दुकानों को नहीं खोला गया.

आबकारी निरीक्षक अरुण अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र की दुकानें नहीं खोली गई है. शहर के जिन हिस्सों में कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे, उन इलाकों में कर्फ्यू घोषित किया हुआ है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही शराब की दुकानों को खोला जाएगा. उसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ेंः करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

आबकारी विभाग की तरफ से नगरीय क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. उधर, बाजार में महिलाओं के बढ़ते हुजूम को देख पुलिस की महिला गश्ती दल मौके पर पहुंची. जिन्होंने महिलाओं से समझाइश कर उनको घरों पर भेजा. पुलिस और प्रशासन के लिए सोमवार को शहर भर में काफी गफलत और माथापच्ची रही. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए पुलिस को करीब 3 घंटे तक पसीना बहाना पड़ा. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.