धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना इलाके में चंबल नदी में पानी भरने गए 19 वर्षीय युवक पर मगरमच्छ ने जानलेवा हमला कर दिया. युवक के हाथ पैर एवं पेट में गंभीर घाव होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. यहां युवक का उपचार किया जा रहा है.
बसई डांग क्षेत्र के पूर्व सरपंच महेश गुर्जर ने बताया कि उसका भतीजा अजय (19) पुत्र अमरेश खेत पर काम कर रहा था. खेत पर काम करने के बाद युवक चंबल नदी में पानी भरने गया था. वह जैसे ही नदी किनारे पानी भरने लगा एक मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया. मगरमच्छ युवक को नदी में ले जाने लगा तो चीख-पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और पत्थर एवं डंडे मार कर किसी तरह युवक को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया.
पढ़ें: धौलपुर: बकरियों को पानी पिलाने गए किशोर पर मगरमच्छ ने किया हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
मगरमच्छ के हमले में युवक के पेट एवं हाथ-पैरों में गंभीर घाव हो गए. परिजनों ने युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. यहां चिकित्सक घायल युवक का उपचार कर रहे हैं. चंबल नदी के तटवर्ती इलाकों में लगातार मगरमच्छ हमलावर हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. चंबल नदी में बारिश के समय में अधिकांशत: मगरमच्छ एवं घड़ियालों का खतरा बना रहता है. चंबल नदी के इलाकों में रहने वाले कई लोग मगरमच्छ के हमले में अपनी जान गवा चुके हैं. लेकिन हमलों के बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं.