धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश अमीरी सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी 2019 में पैरोल से फरार हो गया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5000 का इनामी बदमाश 45 वर्षीय अमीरी सिंह गुर्जर पुत्र पतिराम गुर्जर निवासी घड़ी जाखोदा थाना इलाके में घुघरई पुलिया के पास नहर पर वारदात के इरादे से घूम रहा है.
मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बदमाश अमीरी सिंह गुर्जर को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हत्या के मामले में जेल में बंद था और 2019 में पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था. साथ ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
धौलपुर पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं, आरोपी धौलपुर के साथ ही भरतपुर जिले में भी वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.