धौलपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के मशहूर चिकित्सक डॉ. रामकेश परमार रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आमजन को कोरोना से विशेष सावधानी बरतने की बात कही. इस दौरान उनका कहना था कि देश से कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इससे अभी काफी लंबी लड़ाई लड़ी जा सकती है. ऐसी स्थिति में आमजन को इससे भयभीत होने और डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डॉ. रामकेश परमार ने बताया कि कोरोना महामारी देश में लगभग जनवरी के महीने में प्रवेश कर गई थी. वहीं, एसएमएस अस्पताल में मार्च महीने से कोरोना मरीजों का आना शुरू हुआ था. इसके साथ ही जुलाई महीने के अब तक देश और प्रदेश में कोरोना केस में भारी इजाफा हुआ है. इस बीच एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ्य भी किया गया है.
पढ़ें- डकैत जगन गुर्जर की पत्नी कोमेश गुर्जर गिरफ्तार, भतीजे जंडेल गुर्जर से कराई थी हत्या
डॉ. रामकेश परमार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक ऐसा संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने-छींकने एवं संपर्क में आने से फैलता है. सावधानी बरतने पर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. डॉ. परमार ने कहा कि मौजूदा हालात में अभी तक इस बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं है.
परमार ने कोरोना से बचाव को लेकर कहा कि अगर कोई व्यक्ति कहीं बाहर आता-जाता है तो उसे मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही अपरिचित स्थान पर बैठने के बाद हाथों को साबुन से जरूर धोना चाहिए और सैनिटाइज करना चाहिए. लोगों के साथ हमेशा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.
पढ़ें- धौलपुर: बाड़ी में अज्ञात शख्स का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने किया दाह संस्कार
इसके साथ ही परमार का कहना था कि कोरोना मरीजों का ट्रांसमीटर समय आधे घंटे का होता है. जिससे पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर आधे घंटे तक उसके संक्रमण अधिक प्रभावी रहते हैं. ऐसे में हाथों को नाक मुंह पर रखने की विशेष सावधानी दिखानी होगी.
कोरोना को लेकर बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन जिस अनुपात में कोरोना केस में इजाफा हो रहा है. उसी के मुताबिक चिकित्सा विभाग मरीजों को रिकवर करने में कामयाब भी हो रहा है. वहीं, राजस्थान में कोरोना पूरी तरह से काबू में है. लेकिन 1 प्रतिशत की भी असावधानी बहुत बड़ी भारी पड़ सकती है.