धौलपुर. शुक्रवार को कचहरी परिसर स्थित एसबीआई की शाखा में एक उपभोक्ता पैसे निकालने गया था. 50 हजार रुपये की नकदी निकालकर उपभोक्ता ने बाइक की डिग्गी में रख दिया. लेकिन घात लगाए खड़ा एक शातिर चोर बाइक की डिग्गी से नकदी निकाल कर भागने (Theft in Dholpur) लगा. तभी उपभोक्ता ने देखा और चोर का पीछा किया और करीब आधा किलोमीटर दौड़कर चोर को दबोच लिया.
चोर को पकड़ते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने चोर की पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को कब्जे में लिया. पुलिस आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: Theft in Baran : एक रात में 3 मकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी कर हुए फरार
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज : जानकारी के मुताबिक उपभोक्ता दशरथ सिंह पुत्र रमाकांत निवासी चित्र विहार कॉलोनी शुक्रवार को कचहरी परिसर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में 50 हजार रुपये की नकदी निकालने आया था. उसने बताया कि 50 हजार रुपये बैंक पर निकालकर बाइक की डिग्गी में रख दिए. इसी दौरान घात लगाए बैठा एक चोर बाइक के पास पहुंच गया और झपट्टा मारकर डिग्गी से पैसे निकाल लिए. पलक झपकते ही चोर नकदी लेकर भागने लगा. यह देख उपभोक्ता के होश उड़ गए और उन्होंने उसका पीछा कर दबोचा लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.