ETV Bharat / state

बसेड़ी विधायक का बड़ा बयान, कहा- दो बार से पद पर काबिज लोग जगह छोड़ें, नियमों में संशोधन की जरूरत

धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा अंतर्गत सरमथुरा में कांग्रेस वर्करों के अधिवेशन में (Congress Worker Meeting in Baseri) विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक बार फिर युवाओं को मौका देने की वकालत की.

Baseri MLA Khiladi Lal Bairwa
बसेड़ी विधायक बैरवा ने की युवाओं की वकालत
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:50 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा स्थित राधारानी पैलेस में मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बसेड़ी-सरमथुरा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में राज्य अनु. जाति आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने शिरकत की. सम्मेलन में दोनो ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचाने का संकल्प लिया.

मुख्य अतिथि विधायक बैरवा ने साढ़े 4 साल में बसेड़ी विधानसभा के अन्तर्गत हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्थाओं पर ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि ऐसा कोई इलाका नहीं है, जिसे विकास की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि बसेड़ी विधानसभा में सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो साहसिक कदम उठाया, उसका परिणाम सबके सामने है. विधायक ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के झूठ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें : खिलाड़ी लाल बैरवा का बीजेपी पर हमला, कहा- पाप का घड़ा जल्द फूटेगा, पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी

वहीं, एक बार फिर युवाओं को मौका देने की पैरवी करते हुए कहा कि दो बार से जो व्यक्ति पद पर काबिज है जिन्हें युवाओं को मौका देते हुए पद को स्वतः ही छोड़ देना चाहिए. विधायक ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए एआईसीसी के नियमों में भी संशोधन करने की वकालत की. विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि जिला में बसेड़ी को पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए हमेशा सहयोग किया है, जिसका परिणाम यह है कि बसेड़ी विधानसभा का नक्शा बिल्कुल बदल गया है.

पूर्व प्रधान उदयभान सिंह गुर्जर ने कांग्रेस शासन की तारीफ करते हुए कहा कि सरमथुरा-बसेड़ी को विकास की श्रेणी में खड़ा करने का श्रेय बसेड़ी विधायक बैरवा को है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी आदि की समुचित व्यवस्था होने से लोगों को राहत मिली है. उन्होंने भाजपा के झूठ को उजागर करने को लेकर संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया. सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी बद्री सिंह परमार, मायाराम शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहते हुए आगामी चुनावों में जुटने की नसीहत दी.

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा स्थित राधारानी पैलेस में मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बसेड़ी-सरमथुरा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में राज्य अनु. जाति आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने शिरकत की. सम्मेलन में दोनो ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचाने का संकल्प लिया.

मुख्य अतिथि विधायक बैरवा ने साढ़े 4 साल में बसेड़ी विधानसभा के अन्तर्गत हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्थाओं पर ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि ऐसा कोई इलाका नहीं है, जिसे विकास की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि बसेड़ी विधानसभा में सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो साहसिक कदम उठाया, उसका परिणाम सबके सामने है. विधायक ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के झूठ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें : खिलाड़ी लाल बैरवा का बीजेपी पर हमला, कहा- पाप का घड़ा जल्द फूटेगा, पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी

वहीं, एक बार फिर युवाओं को मौका देने की पैरवी करते हुए कहा कि दो बार से जो व्यक्ति पद पर काबिज है जिन्हें युवाओं को मौका देते हुए पद को स्वतः ही छोड़ देना चाहिए. विधायक ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए एआईसीसी के नियमों में भी संशोधन करने की वकालत की. विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि जिला में बसेड़ी को पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए हमेशा सहयोग किया है, जिसका परिणाम यह है कि बसेड़ी विधानसभा का नक्शा बिल्कुल बदल गया है.

पूर्व प्रधान उदयभान सिंह गुर्जर ने कांग्रेस शासन की तारीफ करते हुए कहा कि सरमथुरा-बसेड़ी को विकास की श्रेणी में खड़ा करने का श्रेय बसेड़ी विधायक बैरवा को है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी आदि की समुचित व्यवस्था होने से लोगों को राहत मिली है. उन्होंने भाजपा के झूठ को उजागर करने को लेकर संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया. सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी बद्री सिंह परमार, मायाराम शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहते हुए आगामी चुनावों में जुटने की नसीहत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.