ETV Bharat / state

धौलपुर : कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की - धौलपुर में कांग्रेस का धरना

राजस्थान में बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल की दरों के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया है. धौलपुर के बाड़ी उपखंड में भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

petrol price in rajasthan, धौलपुर में कांग्रेस का धरना, Congress protest in Dholpur
बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:28 PM IST

धौलपुर. एक तरफ जहां आमजन कोरोना की मार से उबर नहीं पाया है. वहीं महंगाई की मार ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है और ऊपर से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आमजन के हाथों में कटोरा थमा दिया है.

समस्या को लेकर शुक्रवार को धौलपुर के बाड़ी उपखंड पर प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर स्थानीय कांग्रेसियों ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के नेतृत्व में शहर के गर्ग फिलिंग स्टेशन पर पहुंच धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्वर्गीय किसान नेता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि आज देश में बड़ी गंभीर परिस्थितियां चल रही हैं. अर्थव्यस्था को, किसान वर्ग को हर जगह संकट है. ऐसे समय में उन्होंने अपने कामों से जिस प्रकार की राजनीति का परिचय दिया उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. ऐसे समय में हमें उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. आज हम सब उनको याद करते हैं.

पढ़ें- सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

बाड़ी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जगन्नाथ कोली ने कहा कि-जहां-जहां हिंदुस्तान में कांग्रेस की सरकार है वहां पर भारत सरकार की ओर से भेदभाव किया जा रहा है. खुले में सरकार की जो माकूल सुविधाएं राज्य सरकार के लिए होती है वो सुख सुविधाएं राज्य सरकार को नहीं दी जा रही हैं. यदि ऐसा देश के प्रधानमंत्री करते हैं तो वो सौतेला व्यवहार है. प्रवक्ता कोली ने कहा कि राजस्थान सरकार टैक्स करने के लिए तैयार है, राजस्थान सरकार तो इतना कर रही है, जो मोदी जी नहीं कर रहे हैं.

बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सकील खान ने कहा कि डीजल पेट्रोल पर कोई भी टैक्स है. जीएसटी टैक्स है, जो राजस्थान के पेटे से तो ले लिया जाता है केंद्र सरकार की ओर से लेकिन राजस्थान सरकार का जो हिस्सा बनता है, उसमें मोदी सरकार क्यों कटौती कर रही है, उसमें भेदभाव किया जा रहा है, पूरा पैसा नहीं दिया जाता है. विकास के लिए पैसा कहां से आएगा तो कुछ ना कुछ तो इंतजाम किए जाएंगे. इसलिए मोदी सरकार अपनी तरफ से जो भरण-पोषण है, जो जीएसटी पैसा है, जो टैक्स का जाता है, उसके हिसाब से जितना हिस्सा बनता है राजस्थान सरकार या कांग्रेस सरकार जहां पर बैठी है, उनको दे तो कोई भी समस्या नहीं आएगी और वो टैक्स भी बराबर लगेगा.

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि महंगाई के विरोध में हर जगह विरोध हो रहा है और प्रदेश में भी कर रहे हैं और देश में भी और अन्य पार्टियों ने भी विरोध किया है. महंगाई कोई नई बात नहीं है. गैस का सिलेंडर कहां पहुंच गया, पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया, डीजल 95-96 रुपए लीटर हो गया.

धौलपुर. एक तरफ जहां आमजन कोरोना की मार से उबर नहीं पाया है. वहीं महंगाई की मार ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है और ऊपर से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आमजन के हाथों में कटोरा थमा दिया है.

समस्या को लेकर शुक्रवार को धौलपुर के बाड़ी उपखंड पर प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर स्थानीय कांग्रेसियों ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के नेतृत्व में शहर के गर्ग फिलिंग स्टेशन पर पहुंच धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्वर्गीय किसान नेता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि आज देश में बड़ी गंभीर परिस्थितियां चल रही हैं. अर्थव्यस्था को, किसान वर्ग को हर जगह संकट है. ऐसे समय में उन्होंने अपने कामों से जिस प्रकार की राजनीति का परिचय दिया उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. ऐसे समय में हमें उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. आज हम सब उनको याद करते हैं.

पढ़ें- सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

बाड़ी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जगन्नाथ कोली ने कहा कि-जहां-जहां हिंदुस्तान में कांग्रेस की सरकार है वहां पर भारत सरकार की ओर से भेदभाव किया जा रहा है. खुले में सरकार की जो माकूल सुविधाएं राज्य सरकार के लिए होती है वो सुख सुविधाएं राज्य सरकार को नहीं दी जा रही हैं. यदि ऐसा देश के प्रधानमंत्री करते हैं तो वो सौतेला व्यवहार है. प्रवक्ता कोली ने कहा कि राजस्थान सरकार टैक्स करने के लिए तैयार है, राजस्थान सरकार तो इतना कर रही है, जो मोदी जी नहीं कर रहे हैं.

बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सकील खान ने कहा कि डीजल पेट्रोल पर कोई भी टैक्स है. जीएसटी टैक्स है, जो राजस्थान के पेटे से तो ले लिया जाता है केंद्र सरकार की ओर से लेकिन राजस्थान सरकार का जो हिस्सा बनता है, उसमें मोदी सरकार क्यों कटौती कर रही है, उसमें भेदभाव किया जा रहा है, पूरा पैसा नहीं दिया जाता है. विकास के लिए पैसा कहां से आएगा तो कुछ ना कुछ तो इंतजाम किए जाएंगे. इसलिए मोदी सरकार अपनी तरफ से जो भरण-पोषण है, जो जीएसटी पैसा है, जो टैक्स का जाता है, उसके हिसाब से जितना हिस्सा बनता है राजस्थान सरकार या कांग्रेस सरकार जहां पर बैठी है, उनको दे तो कोई भी समस्या नहीं आएगी और वो टैक्स भी बराबर लगेगा.

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि महंगाई के विरोध में हर जगह विरोध हो रहा है और प्रदेश में भी कर रहे हैं और देश में भी और अन्य पार्टियों ने भी विरोध किया है. महंगाई कोई नई बात नहीं है. गैस का सिलेंडर कहां पहुंच गया, पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया, डीजल 95-96 रुपए लीटर हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.