ETV Bharat / state

धौलपुर में कांग्रेसी विधायकों ने इंदिरा रसोई का किया शुभारंभ - rajasthan news

धौलपुर में गुरुवार को जिला चिकित्सालय पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. इस रसोई के माध्यम से शहर के सभी मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस रसोई की शुरुआत बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में हुई.

rajasthan news, dholpur news
धौलपुर में शुरू हुई इंदिरा रसोई
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:57 PM IST

धौलपुर. जिला चिकित्सालय पर गुरुवार को इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. इंदिरा रसोई का शुभारंभ बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में किया गया. रसोई उद्घाटन समारोह में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें दोनों विधायकों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया.

धौलपुर में शुरू हुई इंदिरा रसोई

जिला अस्पताल में गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रदेश के गरीब मजदूर और अभावग्रस्त परिवारों को सस्ता और अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की योजना है कि समाज का हर परिवार भोजन के अभाव में नहीं रहे. विधायक मलिंगा ने कहा प्रशासनिक अधिकारी इंदिरा रसोई के संचालन में कोई कमी कसर नहीं छोड़े. रसोई में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा. सरकार 12 रुपए की अनुदान राशि पर इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध करा रही है.

उन्होंने बताया प्रदेश की 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के माध्यम से बैठा कर भोजन कराने की व्यवस्था सरकार ने की है. शहर के प्रमुख स्थल जिसमें रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अस्पताल को प्राथमिकता दी गई है. जहां लोगों का अधिक आवागमन रहता है वहां भी इंदिरा रसोई की व्यवस्था कराई जाएगी. भोजन थाली में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य सरकार ने प्रतिदिन 1.34 लाख लोगों को एवं प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है.

पढ़ें- धौलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने मनाया सद्भावना दिवस

उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई में ऑनलाइन मॉनिटरिंग और मोबाइल फोन पर एसएमएस से भी कूपन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में हर परिवार के पास भोजन हो, इंदिरा रसोई के माध्यम से शहर के तीन स्थानों जिसमें जिला अस्पताल, कृषि उपज मंडी, नवीन आश्रय स्थल निहालगंज थाने के सामने धूलकोट और नगर पालिका राजाखेड़ा बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा इंदिरा स्कूल संचालित होगी. इंदिरा रसोई पर सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से 8:30 बजे तक भोजन दिया जाएगा. कार्यक्रम में दोनों विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने सामूहिक भोजन भी किया. इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिला चिकित्सालय पर गुरुवार को इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. इंदिरा रसोई का शुभारंभ बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में किया गया. रसोई उद्घाटन समारोह में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें दोनों विधायकों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया.

धौलपुर में शुरू हुई इंदिरा रसोई

जिला अस्पताल में गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रदेश के गरीब मजदूर और अभावग्रस्त परिवारों को सस्ता और अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की योजना है कि समाज का हर परिवार भोजन के अभाव में नहीं रहे. विधायक मलिंगा ने कहा प्रशासनिक अधिकारी इंदिरा रसोई के संचालन में कोई कमी कसर नहीं छोड़े. रसोई में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा. सरकार 12 रुपए की अनुदान राशि पर इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध करा रही है.

उन्होंने बताया प्रदेश की 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के माध्यम से बैठा कर भोजन कराने की व्यवस्था सरकार ने की है. शहर के प्रमुख स्थल जिसमें रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अस्पताल को प्राथमिकता दी गई है. जहां लोगों का अधिक आवागमन रहता है वहां भी इंदिरा रसोई की व्यवस्था कराई जाएगी. भोजन थाली में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य सरकार ने प्रतिदिन 1.34 लाख लोगों को एवं प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है.

पढ़ें- धौलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने मनाया सद्भावना दिवस

उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई में ऑनलाइन मॉनिटरिंग और मोबाइल फोन पर एसएमएस से भी कूपन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में हर परिवार के पास भोजन हो, इंदिरा रसोई के माध्यम से शहर के तीन स्थानों जिसमें जिला अस्पताल, कृषि उपज मंडी, नवीन आश्रय स्थल निहालगंज थाने के सामने धूलकोट और नगर पालिका राजाखेड़ा बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा इंदिरा स्कूल संचालित होगी. इंदिरा रसोई पर सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से 8:30 बजे तक भोजन दिया जाएगा. कार्यक्रम में दोनों विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने सामूहिक भोजन भी किया. इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.