धौलपुर. कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एक फिर विवादों में हैं. उन पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता वीएस गुप्ता ने फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर वह अपने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ धौलपुर जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर शिकायत की है. वहीं, विधायक गिर्राज मलिंगा ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया.
मलिंगा ने दी सफाई: कांग्रेस विधायक ने बताया कि जनता के कामों के लिए किसी भी विभाग में किसी भी अधिकारी को फोन कभी भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, डिस्कॉम के एसई को जो फोन किया था, वह भी काम से जुड़ा था. जिसको वह धमकी मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इसकी जांच करा सकती है, लेकिन उससे पहले सरकार को धौलपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता के कार्यों की जांच करानी चाहिए, जो पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
पढ़ें: गिर्राज सिंह मलिंगा का आरोप: पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर रुकवाना चाहते हैं विकास कार्य
विधायक मलिंगा ने आरोप लगाया कि धौलपुर के डिस्कॉम में एसई गुप्ता ने भ्रष्टाचार फैला रखा है. मेंटेनेंस के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. तारों को दूसरे प्रदेश में ले जाकर बेचा जाता है. लोगों की वीसीआर भरकर सेटलमेंट के नाम पर ठगा जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए. विधायक ने बताया कि सैपऊ और बाड़ी में बन रहे रिंग रोड बाईपास में बिजली के खंभों को स्थानांतरित करना था. जिसका पैसा भी ट्रांसफर हो गया, लेकिन एसई ने हठधर्मिता अपना रखी है. इस मामले को लेकर लेकर वे कई बार फोन कर चुके हैं.
पढ़ें: राजस्थान में भी पेपर लीक करने वालों के मकान ध्वस्त किए जाए- गिर्राज मलिंगा
ये है पूरा मामला: धौलपुर अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने आरोप लगाया कि विधायक मलिंगा ने 2 फरवरी को फोन पर किसी लाइनमैन के ट्रांसफर करने का दबाव बनाया. साथ ही धमकी भी दी, जिसको लेकर उन्होंने धौलपुर कलेक्टर के साथ जयपुर डिस्कॉम के एमडी, एसपी और संभागीय मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र लिखा है. बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा पर बाड़ी विद्युत निगम में तैनात एईएन के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है.