ETV Bharat / state

धौलपुर में बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय...नगर परिषद में फंसा पेच

धौलपुर जिले की 3 निकायों के आज परिणाम घोषित हो गए. सुबह 9:00 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पर मतगणना की शुरुआत हुई. जहां धौलपुर नगर परिषद में कुल 60 वार्ड थे. जिनमें से 22 वर्ड पर भाजपा और 22 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 15 वार्ड पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर दोनों ही पार्टियों के बोर्ड बनाने के मंसूबों को धराशाई कर दिया है.

धौलपुर निकाय चुनाव 2020, Dholpur civic election 2020
बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:37 PM IST

धौलपुर. जिले में निकाय चुनाव 2020 में चौकानेवाले परिणाम सामने आए है. जहां धौलपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट का फायदा निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला है. भाजपा खेमे में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को दरकिनार किया था. जिसका परिणाम रहा, नगरपरिषद के 60 वार्ड में भाजपा 22 बार्डों पर सिमट कर रह गई.

बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय

वहीं सत्ता पक्ष कांग्रेस को भी निकाय चुनाव में 22 वार्ड पर जीत मिली है. 15 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव जीत कर आए. जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का गणित बिगाड़ दिया है. शहर के 1 वार्ड पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने भी जीत हासिल की है. नगर परिषद का बोर्ड बनाने की चाबी अब निर्दलीयों के हाथों में पहुंच गई है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं ने गठजोड़ और बाड़ेबंदी शुरू कर दी है.

धौलपुर की भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को निकाय चुनाव में दरकिनार किया था. वही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खेमे के नेताओं को अधिक वरीयता दी गई थी. धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड बनना अब भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. उधर बाड़ी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है.

भाजपा को नगर पालिका के 45 वार्ड में मात्र 3 सीट मिली है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 26 वार्ड पर जीत हासिल कर फिर से दबदबा कायम किया है. उधर 16 वार्ड पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर चौकाने वाले परिणाम दिए हैं. बाड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है. उधर राजाखेड़ा नगर पालिका में 35 वार्ड में से 20 बार्ड पर कांग्रेस ने परचम फहराया है. यहां पर भाजपा महज 11 वार्ड पर सिमट कर रह गई. उसके साथ ही 1 वार्ड में बहुजन समाज पार्टी और 3 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. ऐसे में राजाखेड़ा नगर पालिका एवं बाड़ी नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय हो चुका है, लेकिन धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड बनाना भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है.

पढ़ें- बाड़ेबंदी के बाद जालोर पहुंचे वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, बोले- कांग्रेस की हुई जीत

बहरहाल बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय हो चुका है, लेकिन धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड बनना कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

धौलपुर. जिले में निकाय चुनाव 2020 में चौकानेवाले परिणाम सामने आए है. जहां धौलपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट का फायदा निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला है. भाजपा खेमे में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को दरकिनार किया था. जिसका परिणाम रहा, नगरपरिषद के 60 वार्ड में भाजपा 22 बार्डों पर सिमट कर रह गई.

बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय

वहीं सत्ता पक्ष कांग्रेस को भी निकाय चुनाव में 22 वार्ड पर जीत मिली है. 15 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव जीत कर आए. जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का गणित बिगाड़ दिया है. शहर के 1 वार्ड पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने भी जीत हासिल की है. नगर परिषद का बोर्ड बनाने की चाबी अब निर्दलीयों के हाथों में पहुंच गई है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं ने गठजोड़ और बाड़ेबंदी शुरू कर दी है.

धौलपुर की भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को निकाय चुनाव में दरकिनार किया था. वही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खेमे के नेताओं को अधिक वरीयता दी गई थी. धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड बनना अब भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. उधर बाड़ी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है.

भाजपा को नगर पालिका के 45 वार्ड में मात्र 3 सीट मिली है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 26 वार्ड पर जीत हासिल कर फिर से दबदबा कायम किया है. उधर 16 वार्ड पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर चौकाने वाले परिणाम दिए हैं. बाड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है. उधर राजाखेड़ा नगर पालिका में 35 वार्ड में से 20 बार्ड पर कांग्रेस ने परचम फहराया है. यहां पर भाजपा महज 11 वार्ड पर सिमट कर रह गई. उसके साथ ही 1 वार्ड में बहुजन समाज पार्टी और 3 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. ऐसे में राजाखेड़ा नगर पालिका एवं बाड़ी नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय हो चुका है, लेकिन धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड बनाना भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है.

पढ़ें- बाड़ेबंदी के बाद जालोर पहुंचे वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, बोले- कांग्रेस की हुई जीत

बहरहाल बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय हो चुका है, लेकिन धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड बनना कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.