धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11B पर चांदपुर गांव के पास कार और टेम्पो की भिड़ंत हो (Collision between speeding car and tempo) गई. इस हादसे में 4 महिला घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक सूरौठी की निवासी आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष टेंपो में सवार होकर धौलपुर शहर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. टेंपो जैसे ही एनएच 11b पर चांदपुर गांव के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना को लेकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया है. 2 महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़े:Road Accident in Dholpur: मजदूरी के लिए जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत