धौलपुर. जिले भर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. पिछले दो दिनों में धौलपुर जिले का तापमान 44 डिग्री को पार कर चुका है. गर्मी का आलम यह है कि थोड़ी देर धूप में खड़े रहने पर ही आग जैसी तपिश का अहसास होने लगता है. भीषण गर्मी के चलते सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल सोमवार शाम को ग्वालियर से आगरा की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक धुआं उठने (coal in goods train caught fire in Dholpur) लगा.
मालगाड़ी में भरे कोयले से धुंआ उठते देख चंबल रेलवे पुल पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने धौलपुर रेलवे स्टेशन पर सूचना दी. सूचना पर कोयले से भरी मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. रेलवे की सूचना पर स्टेशन पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कोयले पर पानी डालकर उसे ठंडा किया. भीषण गर्मी के चलते धौलपुर जिले में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ (Heat wave in Dholpur) है. मई माह से पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.
पढ़ें: बांस की नर्सरी में लगी भीषण आग, आग की लपटें देख दहशत में लोग