धौलपुर. जिले में सोमवार को कांग्रेस सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 43वां जन्मदिन गुर्जर समाज के नेता और कांग्रेस के युवाओं ने शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया. रक्तदान शिविर के अंतर्गत सचिन पायलट के पोस्टर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो गायब रही. जो कांग्रेसियों में चर्चा का विषय भी रहा.
रक्तदान शिविर शहर के गुर्जर समाज के एक नेता के निजी गार्डन में आयोजित किया गया. जिससे कांग्रेस के दो गुट फिर से सामने दिखाई दिए. कांग्रेसी नेता अमित मुद्गल ने बताया कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 43वां जन्मदिन मनाया गया है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है. देर शाम तक चलने वाले रक्तदान शिविर में सैकड़ों की तादात में कांग्रेसी रक्तदान करेंगे.
पढे़ं: जन्मदिन पर सचिन पायलट अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर होंगे रूबरू, ये है बड़ा कारण
रक्तदान में आए ब्लड यूनिटों को राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा. जिससे असहाय और जरूरतमंद लोगों को मुसीबत के समय में बड़ा लाभ मिलेगा. सूत्रों से मिली जानकारी में पूर्व डिप्टी सीएम पायलट का जन्मदिन शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया गया है. हाल ही में प्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद कांग्रेस पार्टी में मामला शांत हुआ है. रक्तदान शिविर के अंतर्गत गहलोत गुट के नेता शिविर में दिखाई नहीं दिए.