धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के बाजार में जूता चप्पल विक्रेता एवं दातों का क्लीनिक चलाने वाले दो जनों के बीच झगड़ा हो गया. दांत उखाड़ने के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि क्लीनिक संचालक ने शूज विक्रेता का सिर फोड़ दिया. शूज विक्रेता ओमप्रकाश के सिर में आठ टांके आए हैं. क्लीनिक संचालक ने बताया कि उसने जैसे ही शूज विक्रेता ओम प्रकाश से पैसे मांगे तो किया तो उसने परिवारवालों के साथ मिलकर डंडे से उसका सिर फोड़ दिया.
पढ़ें: बाथरूम में मां को करंट लगते ही बेटे ने पहुंचकर गोद में उठा लिया...अब दोनों नहीं रहे
झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पर कार्रवाई करते हुए मामले में चार लोगों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार शूज विक्रेता ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी के दांत में कीड़ा लगने पर डेंटिस्ट क्लीनिक चलाने वाले किशन सिंह से इलाज कराया. डेंटिस्ट के इलाज से दांत सही नहीं होने पर उसे उखाड़ना पड़ा. ओमप्रकाश ने बताया कि क्लीनिक संचालक किशन सिंह ने दांत सही करने की गारंटी ली थी, लेकिन आखिर में उसकी पत्नी का दांत उखाड़ना पड़ा. और उससे बेवजह के पैसे मांगे गए.
बुधवार को घर जा रहे शूज विक्रेता ओमप्रकाश से क्लीनिक संचालक ने पैसे मांगे तो दोनों में बहस हो गई. ओमप्रकाश ने बताया कि क्लीनिक संचालक और उसके बेटे ने उसके सिर में फावड़े के डंडे से वार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. वही क्लीनिक संचालक किशन सिंह ने बताया कि बहस के बाद ओमप्रकाश अपने घरवालों के साथ क्लीनिक पर आया और उसके साथ मारपीट की. जिससे उसके सिर में चोट आई है.
झगड़े के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लहूलुहान हालत में क्लीनिक संचालक और शूज विक्रेता पुलिस थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले में दोनों ही पक्षों के चार जनों को हिरासत में लिया है. जांच अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.