ETV Bharat / state

धौलपुरः कक्षा दसवीं की परीक्षा हुई शुरू, 29 जून को सामाजिक विज्ञान और 30 जून को गणित का पेपर

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 11:55 AM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 29 जून से शुरू हो गईं. इसी के तहत धौलपुर में सोमवार को कक्षा दसवीं का सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं, अब 30 जून को आखिरी गणित विषय का पेपर होगा. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परीक्षा शुरू की गई.

धौलपुर में परिक्षाएं शुरू, Exams begin in Dhaulpur
विद्यार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दि परिक्षा

धौलपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के कारण स्थगित की गई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 29 जून से शुरू हो गई. कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के दो पेपर शेष रह गए थे. जिनकी परीक्षा सोमवार सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गई थी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए.

कक्षा दसवीं की परीक्षा हुई शुरू

परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया था. सभी परीक्षार्थियों की मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग कराई गई. परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करके ही परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा हॉल के अंदर सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया.
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं कक्षा की स्थगित की गई परीक्षाओं को सोमवार से शुरू किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के दो पेपर शेष रह गए थे.

पढ़ेंः धौलपुर: बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, पुलिस और आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

सोमवार को सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने परीक्षाएं शुरू करवा दी. सोमवार को कक्षा दसवीं का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था. सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी गई. बच्चे परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर दिखाई दिए. परीक्षा कक्षों के अंतर्गत शिक्षा विभाग की तरफ से विशेष ध्यान रखा गया. सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए टेबल कुर्सी को लगाया गया.

पढ़ेंः धौलपुर: बाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

बता दें की जिले में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि सरकार और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षाएं शुरू की गई हैं. परीक्षाओं को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पर्याप्त शिक्षक उड़न दस्ते तैनात किए हैं. जो परीक्षाओं को संपन्न करा रहे हैं. परीक्षा की शुरुआत सोमवार को सुबह 8:30 बजे से हुई है जो 11:45 बजे तक चली. 30 जून को आखिरी गणित विषय का पेपर होगा.

धौलपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के कारण स्थगित की गई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 29 जून से शुरू हो गई. कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के दो पेपर शेष रह गए थे. जिनकी परीक्षा सोमवार सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गई थी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए.

कक्षा दसवीं की परीक्षा हुई शुरू

परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया था. सभी परीक्षार्थियों की मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग कराई गई. परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करके ही परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा हॉल के अंदर सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया.
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं कक्षा की स्थगित की गई परीक्षाओं को सोमवार से शुरू किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के दो पेपर शेष रह गए थे.

पढ़ेंः धौलपुर: बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, पुलिस और आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

सोमवार को सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने परीक्षाएं शुरू करवा दी. सोमवार को कक्षा दसवीं का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था. सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी गई. बच्चे परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर दिखाई दिए. परीक्षा कक्षों के अंतर्गत शिक्षा विभाग की तरफ से विशेष ध्यान रखा गया. सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए टेबल कुर्सी को लगाया गया.

पढ़ेंः धौलपुर: बाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

बता दें की जिले में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि सरकार और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षाएं शुरू की गई हैं. परीक्षाओं को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पर्याप्त शिक्षक उड़न दस्ते तैनात किए हैं. जो परीक्षाओं को संपन्न करा रहे हैं. परीक्षा की शुरुआत सोमवार को सुबह 8:30 बजे से हुई है जो 11:45 बजे तक चली. 30 जून को आखिरी गणित विषय का पेपर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.