धौलपुर. जिले की बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन एवं स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस के सहयोग से बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया है. सभी बच्चे शहर के मैरिज गार्डन और अन्य स्थानों पर मजदूरी कर रहे थे. बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से इन बच्चों को रेस्क्यू कर दस्तयाब किया है. बाल कल्याण समिति ने इन बच्चों के पर्चा बयान लिए हैं. अब आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया जाएगा. बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि शहर में बाल श्रम की शिकायत समिति को मिल रही थी. शहर के मैरिज गार्डन संचालक, बैंड संचालक, कैटरिंग संचालक एवं अन्य स्थानों पर बाल श्रम के केस बढ़ रहे हैं. बुधवार को बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन एवं निहाल गंज थाना पुलिस का सहयोग लेकर छापेमारी कार्रवाई की तो अग्रवाल सेवा सदन से बच्चों को मजदूरी करते हुए पकड़ा गया. बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराकर पर्चा बयान लिए गए. वहीं, अन्य स्थानों पर भी बच्चों से मजदूरी कराई जा रही थी.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर: शादी में 100 से अधिक लोगों को बुलाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने ठोका 25000 का जुर्माना
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि बाल मजदूरी करते बच्चों को को मुक्त करा कर रेस्क्यू कर लिया है. बालकों के बाल कल्याण समिति द्वारा पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. बच्चों के परिजनों को भी बुला लिया गया है. बाल कल्याण समिति एवं पुलिस द्वारा पर्चा बयान लेने की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया बच्चों पर मजदूरी करने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.