धौलपुर. मनिया थाना इलाके के एक गांव में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने 7 साल की बच्ची को एक अधेड़ व्यक्ति के हाथों साढ़े चार लाख रुपये में बेचा गया है. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम को पुलिस ने बालिका को आरोपी के घर से दस्तयाब कर लिया. एक आरोपी को भी पुलिस ने राउंडअप किया है.
सीओ दीपक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि स्थानीय मनिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 7 साल की बच्ची का विवाह किया गया है. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर गांव विरजा का पुरा पहुंचे. उन्होंने बताया कि गांव के बाहर सुनसान स्थान पर एक घर बना हुआ था, जहां 7 साल की बच्ची खेलती हुई पाई गई. बच्ची के हाथों में मेहंदी और पैरों में बिछुआ एवं मांग भरी हुई थी. बालिका मोबाइल पर कार्टून का गेम खेल रही थी. सीओ ने आगे बताया कि बालिका को कब्जे में लेकर पूछताछ की कोशिश की गई, लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ रही.
पढ़ें : Child Marriage in Dungarpur : उपला रास्ता गांव में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, बैरंग लौटाई बारात
4.5 लाख रुपये में हुआ सौदा : सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि 7 साल की नाबालिग बच्ची के पिता ने 4.5 लाख रुपये में अधेड़ के साथ सौदा किया था. पिता द्वारा बेटी की अपील के साथ शादी की गई है. बच्ची इतनी अबोध है कि उसको अभी तक शादी के बारे में पता तक नहीं है. पुलिस पूछताछ में बच्ची घटना के संबंध में कोई भी जानकारी बताने में असमर्थ रही. उन्होंने बताया कि बालिका को दस्तयाब कर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ मानव तस्कर विरोधी एक्ट में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.