ETV Bharat / state

प्रेमी से मिलने छत्तीसगढ़ से भागकर आई छात्रा धौलपुर को आगरा समझ उतरी...प्रेमी का फोन बंद...जानिए पूरा माजरा - School girl left home for lover

छत्तीसगढ़ की एक स्कूली छात्रा अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर छोड़कर आगरा के लिए (School girl left home for lover) निकली. लेकिन धौलपुर स्टेशन को आगरा समझ उतर गई. इस बीच प्रेमी ने प्रेमिका के पास पैसे नहीं होने के चलते फोन बंद कर लिया. बाल कल्याण समिति को यह छात्रा स्टेशन पर रोते हुए मिली.

Chhattisgarh girl seen crying at Dholpur railway station
प्रेमी से मिलने छत्तीसगढ़ से भागकर आई छात्रा धौलपुर को आगरा समझ उतरी
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 11:29 PM IST

धौलपुर. छत्तीसगढ़ की रहने वाली दसवीं कक्षा की स्कूल टॉपर अपने प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप को घर पर सोता हुआ छोड़ कर आ गई. आगरा की जगह धौलपुर स्टेशन पर उतरकर जब उसने अपने प्रेमी को फोन लगाया, तो उसका फोन बंद मिला. प्रेमी का फोन बंद मिलने पर छात्रा रोने (Chhattisgarh girl seen crying at Dholpur railway station) लगी. रेलवे स्टेशन पर बालिका को जब रोता हुआ चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने देखा तो समझाइश करने के बाद उसे बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर और नरगिस शरीफी के समक्ष पेश किया.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि समिति के सदस्य ने बालिका की काउंसलिंग कर उसके बारे में जानकारी जुटाई और उसके परिजनों से फोन के माध्यम से संपर्क किया. इसके बाद समिति ने बालिका को सखी वन स्टाप सेंटर में भिजवाया. परिजनों की समझाइस कर उन्हें धौलपुर बुलाया गया है. पचौरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से माता-पिता के आने पर बालिका के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप

अध्यक्ष ने बताया कि काउसिलिंग के दौरान बालिका ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन पर उसके प्रेमी ने उसे फोन करके पूछा कि उसके पास किराए-भाड़े और कुछ दिन के खाने की व्यवस्था के लिए पैसे हैं. बालिका ने कहा कि वह जल्दी में बिना पैसे लिए ही आ गई. इस पर उसके प्रेमी ने फोन डिस्कनेक्ट करके बंद कर लिया. इसके बाद बालिका यह सोच कर ट्रेन में बैठ गई कि उसका प्रेमी उसे आगरा में मिल जाएगा. लेकिन प्रेमी ने उसके बाद फोन ही चालू नहीं किया. इसी बीच छात्रा धौलपुर को आगरा समझकर स्टेशन पर उतर गई.

पढ़ें: चूरू: खेल-खेल में बच्चों ने दिया स्कूली छात्रा को धक्का, बाल वाहिनी से गिरकर मौत

परिजनों ने छत्तीसगढ़ में दर्ज करवाया अपहरण का मामला: छत्तीसगढ़ में माता-पिता को जब बेटी के गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी नाबालिग बेटी सुबह घर से स्कूल के निकली थी, जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंची है. बालिका के अपहरण की आशंका है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी.

धौलपुर. छत्तीसगढ़ की रहने वाली दसवीं कक्षा की स्कूल टॉपर अपने प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप को घर पर सोता हुआ छोड़ कर आ गई. आगरा की जगह धौलपुर स्टेशन पर उतरकर जब उसने अपने प्रेमी को फोन लगाया, तो उसका फोन बंद मिला. प्रेमी का फोन बंद मिलने पर छात्रा रोने (Chhattisgarh girl seen crying at Dholpur railway station) लगी. रेलवे स्टेशन पर बालिका को जब रोता हुआ चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने देखा तो समझाइश करने के बाद उसे बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर और नरगिस शरीफी के समक्ष पेश किया.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि समिति के सदस्य ने बालिका की काउंसलिंग कर उसके बारे में जानकारी जुटाई और उसके परिजनों से फोन के माध्यम से संपर्क किया. इसके बाद समिति ने बालिका को सखी वन स्टाप सेंटर में भिजवाया. परिजनों की समझाइस कर उन्हें धौलपुर बुलाया गया है. पचौरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से माता-पिता के आने पर बालिका के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप

अध्यक्ष ने बताया कि काउसिलिंग के दौरान बालिका ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन पर उसके प्रेमी ने उसे फोन करके पूछा कि उसके पास किराए-भाड़े और कुछ दिन के खाने की व्यवस्था के लिए पैसे हैं. बालिका ने कहा कि वह जल्दी में बिना पैसे लिए ही आ गई. इस पर उसके प्रेमी ने फोन डिस्कनेक्ट करके बंद कर लिया. इसके बाद बालिका यह सोच कर ट्रेन में बैठ गई कि उसका प्रेमी उसे आगरा में मिल जाएगा. लेकिन प्रेमी ने उसके बाद फोन ही चालू नहीं किया. इसी बीच छात्रा धौलपुर को आगरा समझकर स्टेशन पर उतर गई.

पढ़ें: चूरू: खेल-खेल में बच्चों ने दिया स्कूली छात्रा को धक्का, बाल वाहिनी से गिरकर मौत

परिजनों ने छत्तीसगढ़ में दर्ज करवाया अपहरण का मामला: छत्तीसगढ़ में माता-पिता को जब बेटी के गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी नाबालिग बेटी सुबह घर से स्कूल के निकली थी, जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंची है. बालिका के अपहरण की आशंका है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.