धौलपुर. जिले में केंद्रीय नवोदय विद्यालय की परीक्षा शनिवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गई. जिले के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी और सैपऊ ब्लॉक पर परीक्षाएं आयोजित की गईं. जिसमें कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए 3852 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में आवेदन किया था.
3852 अभ्यर्थियों में से 945 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं 2907 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा को सफल और शन्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से भारी तादाद में परीक्षक, वीक्षक और नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते तैनात किये गए.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नवोदय विद्यालय की परीक्षा का आयोजन जिले के राजकीय स्कूलों में किया गया. कड़ाके की सर्दी में सुबह से ही अभिभावक बच्चों को साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भारी तादाद में बच्चों और अभिवावकों का जमाबड़ा देखा गया.
पढ़ें- सियासी खींचतान में उलझा पुष्कर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
केंद्रीय नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए बच्चों में भारी उत्सुकता देखी गई. सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा कक्ष के अंदर बच्चों को प्रवेश पत्र से पहचान कर ही बिठाया गया. जिले भर के ब्लॉक पर परीक्षाएं शांति के साथ संपन्न की गईं.
परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिका को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय नवोदय विद्यालय में जमा करा दिया गया. जिनकी जांच होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी.