ETV Bharat / state

धौलपुर : राजाखेड़ा कस्बे में अब CCTV से रखी जाएगी नजर, सभी एंट्री प्वाइंट पर लगाए कैमरे

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सभी एंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने दस लाख रुपए की कीमत से कस्बे के विभिन्न प्वाइंट पर कैमरे इंस्टॉल करवाए हैं, जो पॉवर कट की स्थिति में भी काम करेंगे.

सीसीटीवी  सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन  धौलपुर न्यूज  राजाखेड़ा न्यूज  राजस्थान न्यूज  Rajasthan News  Dholpur News  cctv  cctv surveillance
कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री प्वाइंट पर 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:11 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में अब सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जाएगी. जिसके लिए कस्बे के 13 एंट्री प्वाइंट पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. जिनका बुधवार को धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने थाना परिसर में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया.

कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री प्वाइंट पर 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है

कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री प्वाइंट पर 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने करीब दस लाख रुपये की कीमत से कस्बे के विभिन्न एंट्री प्वाइंट जिनमें पुलिस चौकी टाउन, रामखिलाड़ी चौराहा, पिनाहट तिराहा सहित अन्य बाईपास मार्गों के एंट्री प्वाइंटों पर करीब 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया है, वहीं शेष बचे 15 से 20 एंट्री पॉइंटों पर भी कैमरे लगाने का कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत

सीसीटीवी कैमरा लगानी वाली फर्म होम आई सर्विलेंस के नेटवर्क प्लानिंग इंचार्ज रंगलाल लाथोर ने बताया कि कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री पॉइंटों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ थाना परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगें, जो दिन के उजाले के साथ रात के अंधेरे में भी अपनी पूरी कार्यक्षमता के साथ कार्य करेंगे. कस्बे में पावर कट होने की स्थिति में भी लगातार कार्य करते रहेंगे.

वहीं धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य काफी सराहनीय है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस प्रशासन को भी छोटे बड़े अपराध में अपराधियों की गिरफ्तारी में भी काफी मदद मिलेगी.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में अब सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जाएगी. जिसके लिए कस्बे के 13 एंट्री प्वाइंट पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. जिनका बुधवार को धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने थाना परिसर में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया.

कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री प्वाइंट पर 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है

कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री प्वाइंट पर 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने करीब दस लाख रुपये की कीमत से कस्बे के विभिन्न एंट्री प्वाइंट जिनमें पुलिस चौकी टाउन, रामखिलाड़ी चौराहा, पिनाहट तिराहा सहित अन्य बाईपास मार्गों के एंट्री प्वाइंटों पर करीब 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया है, वहीं शेष बचे 15 से 20 एंट्री पॉइंटों पर भी कैमरे लगाने का कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत

सीसीटीवी कैमरा लगानी वाली फर्म होम आई सर्विलेंस के नेटवर्क प्लानिंग इंचार्ज रंगलाल लाथोर ने बताया कि कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री पॉइंटों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ थाना परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगें, जो दिन के उजाले के साथ रात के अंधेरे में भी अपनी पूरी कार्यक्षमता के साथ कार्य करेंगे. कस्बे में पावर कट होने की स्थिति में भी लगातार कार्य करते रहेंगे.

वहीं धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य काफी सराहनीय है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस प्रशासन को भी छोटे बड़े अपराध में अपराधियों की गिरफ्तारी में भी काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.