धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए पशुओं की तस्करी करने जा रहे 10 वाहनों को पकड़ा है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 263 मवेशी मुक्त कराए (Cattle set free from smuggling in Dholpur) हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ग्वालियर की तरफ से आ रहे 10 वाहनों को रोका. जिनके अंदर पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. मौके से पुलिस ने 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: धौलपुर पुलिस की पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 108 पशुओं को करवाया मुक्त...18 गिरफ्तार
उन्होंने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के दौरान पशु तस्करी के बड़े मामले भी खुल सकते हैं. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद शकील, आमीन, सद्दाम, साबिर, आमीन पुत्र राजुद्दीन, शौकीन, मेवाराम, अशोक, आशु और किलो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.