धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में 27 सितंबर को एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया था. परिजनों ने बालिका के अपहरण को लेकर कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर परिजनों में आक्रोश है.
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री 26 सितंबर को घर में अपनी मां के पास सोई हुई थी. अगले दिन सुबह वह गायब हो गई. इसके बाद परिजनों ने बालिका का आसपास खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. इसी दौरान पीड़ित के पड़ोसी ने सूचना दी कि वे सुबह जब घूम रहे थे तब गुलफाम उर्फ गुल्ला पुत्र इकबाल, अलीम पुत्र सलीम, सिराज पुत्र रज्जाक और रिजवान उर्फ रिज्जो पुत्र इकबाल निवासी बाड़ी के साथ पुत्री को देखा था.
पढ़ें- जालोरः विद्यालय से लौट रहे शिक्षक का अपहरण
इसके बाद परिजनों ने बाड़ी पुलिस थाने में नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मामले को लेकर उप निरीक्षक भगवान सिंह का कहना है कि पुलिस संदिग्ध स्थानों पर नाबालिग की तलाश कर रही है.
विद्यालय से लौट रहे शिक्षक का अपहरण
जालोर के सांचौर क्षेत्र के पलादर सरहद में विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण कर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आपसी लेनदेन के मामंले को लेकर विघालय से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण करने का प्रकरण दर्ज किया गया हैं. फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.