बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बुधवार रात नर्सिंगकर्मी के साथ अभ्रदता का मामला सामने आया. इसके बाद गुरुवार को स्वास्थय कर्मियों ने करीब 1 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया. स्वास्थय कर्मियों ने एसडीएम और पीएमओ को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात राजकीय सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में तैनात नर्सिंग कर्मी हरिओम बघेल और रामलखन जलौरिया के साथ आरोपी मनोज उर्फ अजगर ठाकुर निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी ने अभ्रदता की. आरोपी आते ही स्टाफ कुर्सी पर बैठ गया और ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मियों से गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों के साथ जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- बीकानेर: विवाहित महिला के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
इस मामले को लेकर गुरुवार को पीड़ित स्टाफ ने नर्सिंग कर्मियों के साथ कार्य बहिष्कार किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने और जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम और पीएमओ को ज्ञापन सौंपा और पुलिस सुरक्षा देने करने की मांग की है.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदयाल मंगल ने बताया कि बुधवार देर रात को नर्सिंग स्टाफ के साथ एक व्यक्ति ने बदतमीजी और गाली-गलौज की. इससे पूरा स्टाफ नाराज और भयभीत है. उन्होंने कहा कि हम इस माहौल में कार्य करने में असमर्थ हैं.