ETV Bharat / state

धौलपुर में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर फायरिंग, 2 घायल

author img

By

Published : May 31, 2021, 3:06 AM IST

धौलपुर में रविवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. घटना में एक महिला और एक युवक को गोली लग गई. दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है.

Rajasthan News,  Dholpur news
पुराने विवाद को लेकर फायरिंग

धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के गांव बरइया में रविवार देर शाम दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग के बाद फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग के दौरान एक पक्ष की 25 वर्षीय महिला के पेट में गोली लग गई तो वहीं दूसरे पक्ष के 15 वर्षीय लड़के को गोली लग गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- KBC में 25 लाख की लॉटरी जीतने के लालच में गंवाए 85 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक नादनपुर थाना क्षेत्र के गांव बरईया में भूरा सिंह एवं नरेश सिंह के पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी के बाद लाठी, डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमलावर हो गए.

करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 25 वर्षीय महिला निरी पत्नी भूरा के पेट में गोली लग गई. वहीं, दूसरे पक्ष के विवेक कुमार पुत्र नरेश सिंह के पैर में गोली लग गई. फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. झगड़ा शांत होने के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घायलों को लेकर बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, लेकिन दोनों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महिला को गंभीर हालत में जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. महिला के पेट में गोली लगने से हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं, विवेक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. देर रात तक किसी भी पक्ष ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है.

टोंक में आपसी रंजिश के कारण युवक की पीट-पीटकर हत्या

टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के बडोली गांव में कुछ लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर एक शख्स को को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शख्स को उपचार के लिए दूनी अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन, घायल युवक ने बीच रास्ते में भी दम तोड़ दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

डूंगरपुर में मिला नवजात का भ्रूण

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव में मोरन नदी में एक नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं, पुलिस भ्रूण फेंकने वालों की तलाश कर रही है. बता दें, नवजात का भ्रूण प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ था. पुलिस ने भ्रूण को सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के गांव बरइया में रविवार देर शाम दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग के बाद फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग के दौरान एक पक्ष की 25 वर्षीय महिला के पेट में गोली लग गई तो वहीं दूसरे पक्ष के 15 वर्षीय लड़के को गोली लग गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- KBC में 25 लाख की लॉटरी जीतने के लालच में गंवाए 85 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक नादनपुर थाना क्षेत्र के गांव बरईया में भूरा सिंह एवं नरेश सिंह के पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी के बाद लाठी, डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमलावर हो गए.

करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 25 वर्षीय महिला निरी पत्नी भूरा के पेट में गोली लग गई. वहीं, दूसरे पक्ष के विवेक कुमार पुत्र नरेश सिंह के पैर में गोली लग गई. फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. झगड़ा शांत होने के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घायलों को लेकर बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, लेकिन दोनों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महिला को गंभीर हालत में जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. महिला के पेट में गोली लगने से हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं, विवेक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. देर रात तक किसी भी पक्ष ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है.

टोंक में आपसी रंजिश के कारण युवक की पीट-पीटकर हत्या

टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के बडोली गांव में कुछ लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर एक शख्स को को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शख्स को उपचार के लिए दूनी अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन, घायल युवक ने बीच रास्ते में भी दम तोड़ दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

डूंगरपुर में मिला नवजात का भ्रूण

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव में मोरन नदी में एक नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं, पुलिस भ्रूण फेंकने वालों की तलाश कर रही है. बता दें, नवजात का भ्रूण प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ था. पुलिस ने भ्रूण को सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.