धौलपुर. सोमवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर हुए विवाद में प्राइवेट बस के चालक ने रोडवेज बस के कंडक्टर पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना से आक्रोशित रोडवेज के कर्मचारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. रोडवेज बस के कंडक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह धौलपुर रोडवेज डिपो पर बस को खड़ी कर आवाज लगाकर बसेड़ी के लिए सवारियां बिठा रहा था. इसी दौरान बस स्टैंड से आगे खड़ा प्राइवेट बस का चालक रिंकू रोडवेज बस के पास पहुंचकर उसका विरोध करने लगा.
आक्रोशित प्राइवेट बस के चालक रिंकू ने कंडक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि गनीमत ये रही कि वो बाल-बाल (Bus Driver attacked conductor with knife in Dholpur) बच गया. आरोपी चालक हमला कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद रोडवेज के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने बस स्टैंड के सामने ही हंगामा खड़ा कर हाइवे पर जाम लगा दिया. जिससे आवाजाही बाधित हो गई. मामले को बढ़ता देख स्थानीय लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रोडवेज कर्मियों को समझा कर मामले को शांत कराया.
पढ़ें-घोड़े पर बैठने को लेकर विवाद: चाकू के वार से घायल हुए नाबालिग ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
उधर प्राइवेट बस का चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना से रोडवेज के कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. प्राइवेट बस (Roadways workers jammed road in Dholpur) संचालकों ने पहले भी रोडवेज कर्मियों पर हमले किए हैं. रोडवेज कंडक्टर ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.