ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह 2020: राजाखेड़ा में ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन - womens conference

अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर राजाखेड़ा पंचायत समिति प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' स्लोगन के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की.

धौलपुर की खबर, womens conference
प्रस्तुति देती बालिकाएं
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 7:35 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर शनिवार को राजाखेड़ा कस्बे में महिला अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

धौलपुर में ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाखेड़ा SDM संतोष कुमार गोयल रहे. उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसके बाद विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक गान प्रस्तुत कर लोगों को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए जागरूक किया. छात्राओं ने दहेज प्रथा की रोकथाम के लिए नाटक का मंचन कर लोगों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया.

राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल ने महिलाओं और बालिकाओं के नाम जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल के संदेश को पढ़कर सुनाया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर बालिका आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बालिकाओं का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही उनमें किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मविश्वास भी पैदा होगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी शुरू किया गया है, जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी जुड़े हुए हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी ने कहा कि आज के समय में बेटा और बेटियां दोनों ही समान है. आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें: धौलपुर: 2 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इसके अलावा विभिन्न पंचायतों के सरपंच और उनके प्रतिनिधियों के साथ भामाशाहों ने बालिकाओं को ट्रैक-सूट उपलब्ध कराने के लिए राशि देने की घोषणा की. राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल के साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी, एडीपीओ रमसा मुकेश गर्ग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामवीर सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

राजाखेड़ा (धौलपुर). अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर शनिवार को राजाखेड़ा कस्बे में महिला अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

धौलपुर में ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाखेड़ा SDM संतोष कुमार गोयल रहे. उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसके बाद विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक गान प्रस्तुत कर लोगों को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए जागरूक किया. छात्राओं ने दहेज प्रथा की रोकथाम के लिए नाटक का मंचन कर लोगों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया.

राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल ने महिलाओं और बालिकाओं के नाम जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल के संदेश को पढ़कर सुनाया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर बालिका आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बालिकाओं का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही उनमें किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मविश्वास भी पैदा होगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी शुरू किया गया है, जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी जुड़े हुए हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी ने कहा कि आज के समय में बेटा और बेटियां दोनों ही समान है. आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें: धौलपुर: 2 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इसके अलावा विभिन्न पंचायतों के सरपंच और उनके प्रतिनिधियों के साथ भामाशाहों ने बालिकाओं को ट्रैक-सूट उपलब्ध कराने के लिए राशि देने की घोषणा की. राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल के साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी, एडीपीओ रमसा मुकेश गर्ग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामवीर सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.