धौलपुर. जिले की भाजपा पार्टी के नेताओं ने निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधायकों पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. भाजपा पार्टी के प्रभारी सत्यनारायण जैमन के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा, पूर्व विधायक मनोरमा सिंह ने एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है. भाजपा नेता अशोक शर्मा ने मनिया सीओ बासुदेव पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के दबाव में भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर दबाव बनाने का आरोप बनाया है.
इसके अलावा पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के गांव अंबरपुर मैं सीओ के द्वारा उनके पुत्रों से बदतमीजी का भी आरोप लगाए हैं. उधर जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बाड़ी से कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर भी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रभारी सत्यनारायण जैमन ने कहा कि मनिया सीओ राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के दबाव में काम कर रहे हैं. कांग्रेसी विधायक के कहने पर सीओ द्वारा पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को टॉर्चर किया जा रहा है. उनके साथ बदतमीजी की घटनाएं हो रही है.
पढ़ें- CM गहलोत ने केंद्रीय दल के साथ कोरोना प्रबंधन पर की चर्चा, कहा- राजस्थान का कोरोना प्रबंधन एक मिसाल
साथ ही कहा कि सीओ पार्षद प्रत्याशी को उसके ऑफिस से उठाकर ले गए. उसके साथ ही भाजपा की पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के गांव अंबरपुर पहुंचकर घर में जाकर तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ कांग्रेस पार्टी के लिए नेता बनकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अशोक शर्मा एवं पूर्व विधायक मनोरमा सिंह को साथ लेकर एसपी से मुलाकात की है. शिकायत के माध्यम से निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कमजोर नहीं है. लोकतंत्र का चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही होगा. उन्होंने कहा अगर प्रशासन हरकतों से बाज नहीं आया तो उच्च स्तर तक शिकायत दर्ज कराई जाएगी. राजाखेड़ा में वार्ड नंबर 26 के प्रत्याशी को सीओ ने पकड़कर पीटा है और उसे चुनाव का फॉर्म विड्रॉल करने के लिए दबाव बनाया है, जिसकी शिकायत राजस्थान प्रदेश के राज्यपाल को भी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस की गुंडागर्दी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें- भाजपा के आरोपों पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया पलटवार, कहा- BJP हार से बौखला गई है
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे भाजपा नेता अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला है. पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के पुत्रों के साथ जो घटना हुई है, उसे लेकर एसपी को अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान करना जानता है. इसका मतलब कमजोरी नहीं है. कांग्रेस के नेताओं को प्रशासन के माध्यम से चुनाव लड़ रहे पार्षद एवं वोटरों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. अगर प्रशासन ने चुनाव की गरिमा पर ध्यान नहीं दिया तो भाजपाई सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी मशीनरी पर पूरी तरह से दबाव बना लिया है. कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रशासनिक अमला पर दबाव बनाकर दुरुपयोग किया जा रहा है. मतदाता भाजपा पार्टी के पक्ष में वोट करना चाहता है, लेकिन विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा हार की वजह से डरे हुए हैं. ऐसे में विधायक मलिंगा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता एवं आमजन पर दबाव बनाया जा रहा है.