धौलपुर. शहर के निजी गार्डन में मंगलवार को भाजपा पार्टी के संगठन पदाधिकारी और नेताओं ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की.
भाजपा की विधायक शोभारानी कुशवाह, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और राजाखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने हाथों से पूड़ी-सब्जी बनाकर श्रमदान किया.
भाजपाइयों ने खाने के पैकेट बनाकर गाड़ी के माध्यम से शहर के गरीब जरूरतमंद और अभावग्रस्त परिवारों के लिए भेजे गए. भाजपाइयों ने मंगलवार को पांच सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया है.
इस अवसर पर शहर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के कोने-कोने में संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया है.
पढ़ें: धौलपुर : पांच हजार का इनामी बदमाश बनिया उर्फ रिजवान गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
3 मई 2020 तक घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण खासकर धौलपुर जिले के गरीब दिहाड़ी मजदूर और अभावग्रस्त परिवारों को भारी परेशानी हो रही है. ऐसे परिवारों को भोजन राशन की परेशानी नहीं हो. जिनके लिए भाजपा पार्टी की तरफ से शहर के निजी गार्डन में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की है.
किचन में शुद्ध सब्जी-पूड़ी का खाना बनाया जा रहा है. जिस खाने को निजी स्तर पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है.
इस अवसर पर धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा एवं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जसवंत सिंह कुशवाह ने श्रमदान कर पूरी-सब्जी बनाया. विधायक कुशवाह ने कहा इस संकट की घड़ी में भाजपा पार्टी कभी पीछे नहीं रहेगी. शहर के किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.
पढ़ें: धौलपुर में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आए समाने
विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन का सभी पालन करें. समाज में हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें जिससे कोविड-19 के चक्र को तोड़ा जा सके.