धौलपुर. जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के खिलाफ जनाक्रोश महाघेराव में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है तो वहीं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है. उन्होंने आगे सरकारी भर्तियों के पेपर लीक होने के मामले पर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार खुद को युवाओं के लिए समर्पित बताती है, लेकिन मौजूदा हकीकत यह है कि यहां युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है. आज प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता अपने चरम पर पहुंच चुकी है.
सांसद यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आमजन के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण आमजन तक नहीं पहुंच पा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार व प्रशासन की विफलताओं के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की है. लेकिन उनकी आवाज को भी दबाने की पूरजोर कोशिश की जा रही है, ताकि इनका भ्रष्ट तंत्र उजागर न हो.
इसे भी पढ़ें - नाराज सरपंच तेज करेंगे आंदोलन, मांगें नहीं मानी तो 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव
राहत कैंप के नाम पर जनता से खिलवाड़ - सांसद राजोरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई राहत कैंपों में राहत देने की बजाय लोगों को परेशान किया जा रहा है. भीषण गर्मी में लोग कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता को भिखारी बनाकर कैंपों में ला रही है, जहां उनके साथ बदसलूकी हो रही है.
पीएम सम्मान किसान निधि की तारीफ - सांसद राजोरिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो आमजन के हितैषी हैं. पीएम सम्मान निधि किसान योजना के जरिए किसानों को राहत दी जा रही है. इसके साथ आयुष्मान भारत के माध्यम से भी घर बैठे लोगों को राहत दी जाती है.
गहलोत ने बदले योजनाओं के नाम - सांसद राजोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू की गई आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना कर दिया है. राजस्थान सरकार जनता को बेबसी की ओर धकेलने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार की तुष्टीकरण और हिंदू विरोधी नीति के खिलाफ भाजपा खड़ी है. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार हिंदू समाज के धार्मिक उत्सवों पर प्रतिबंध लगा रही है. जिसके खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.