धौलपुर. जनसंख्या समाधान को लेकर बैठक में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिले भर के भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक को लेकर इस मुहिम को हर घर तक पहुंचा कर आमजन को इससे जोड़ने का आह्वान किया है. बैठक में प्रमुख रूप से फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी, प्रदेश संरक्षक पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, प्रदेश महासचिव कुलभूषण बैराठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक बड़ी ही गंभीर समस्या है. तेजी से बढ़ती जनसंख्या बहुत सारी समयाओं को जन्म देती है. बिना कोई कड़ा कानून बनाए इसे रोक पाना असम्भव है. इसलिए जनता को जागरूक होना चाहिए और सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि वो जनसंख्या नियंत्रण सम्बन्धी कोई कानून लाए.
जनसंख्या सम्बन्धी कानून विकासशील भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा कर देगा और बहुत-सी समस्याओं का हल अपने आप मिल जाएगा. जनसंख्या वृद्धि और प्रदूषण एक सिक्के के दो पहलू हैं. एक को खत्म करेगें तो दूसरा अपने आप खत्म हो जाएगा.
पढ़ें : सत्ता की चाबी : मेवाड़ में भाजपा और RSS का फोकस, आखिर क्या है कारण...
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए यह आवश्यक है कि उस देश के नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा रहे और उसे उठाने के लिए हमारी सरकारों को प्रयत्न करना चाहिए. अशिक्षा, गरीबी से पीड़ित लोग कभी भी एक देश की शक्ति नहीं बन सकते. उनकी दुर्बलता एवं कठिनाइयां राष्ट्र के लिए समस्याएं पैदा करती हैं या तो जनसंख्या के अनुरूप साधन उत्पन्न किए जाने चाहिए या साधनों के अनुरूप जनसंख्या को सीमित रखना चाहिए.
आहूजा ने कहा कि दोनों का संतुलन बहुत आवश्यक है. यदि वह असंतुलित होता है और साधनों की तुलना में आबादी बढ़ती है तो उसका परिणाम अशिक्षा, बेरोजगारी और गरीबी ही होता है. देश में बेकाबू होते जनसंख्या के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए संघ वरिष्ठ प्रचारक कैलाश शर्मा ने बताया कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम संसद में पेश करके कानून बनाना होगा, अन्यथा हालात गृह युद्ध के संकेत दे रहे हैं.