धौलपुर. मंगलवार को भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम में बीजेपी विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह धाबई ने जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार पर निशाना साधा. भाजपाइयों ने सोमवार को सदर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार सफाईकर्मी की मौत के मामले को भी आड़े हाथों लिया.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि जिस बोलेरो ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, उसमें विद्युत निगम के अधिकारी नशे की हालत में सवार थे. इस दौरान विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह ने राजस्थान में चल रहे कांग्रेस के शासन को जंगलराज बताते हुए कहा कि एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, तो वहीं राजस्थान में राज्य सरकार के कुशासन के चलते जगह-जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है.
पढ़ें: Rajasthan : महिला उत्पीड़न मामले पर कांग्रेस-भाजपा के बीच सियासत 'हाई', जानिये प्रदेश की जमीनी हकीकत
धौलपुर जिले में नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी और जलदाय विभाग को आड़े हाथों लेते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि जहां नगर परिषद में भ्रष्टाचार व्याप्त है, तो वहीं पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि चंबल नदी के पास होने के बावजूद भी जलदाय विभाग की हालत इतनी खराब है कि लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पाता है. धौलपुर में वर्तमान में चल रही विद्युत कटौती को लेकर विधानसभा प्रभारी ने 27 जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी.
पढ़ें: BJP Mashal Rally : बीजेपी के मशाल की लपटें कार्यकर्ताओं तक पहुंची, हादसा टला
विद्युत निगम के अधिकारियों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोपः भाजपा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान सोमवार को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार सफाईकर्मी की मौत का मामला उठाया गया. सफाईकर्मी की मौत के लिए विद्युत निगम की बोलेरो गाड़ी में मौजूद एईएन और जेईएन को शराब के नशे में बताते हुए उन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराया गया. दरअसल रविवार देर रात को होटल से सफाई करके लौट रहे साइकिल सवार को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इसमें साइकिल सवार मुकेश (50) की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने बोलेरो को मौके से ही जब्त कर लिया था. बोलेरो में विद्युत निगम के अधिकारियों के नशे में धुत होने के आरोप लगाए गए थे.