धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के सैपऊ बाईपास पर एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क किनारे बाइक और युवक के शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल नरेश परमार ने बताया कि युवक के पास से मिली दुर्घटनाग्रस्त बाइक के आधार पर उसकी पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी के रूप में हुई है. बावजूद इसके पुख्ता शिनाख्त के लिए मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी. साथ ही बताया गया कि सैपऊ बाईपास के ओवर ब्रिज पर एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक के पास एक युवक का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस को बाइक के साथ ही एक बैग भी मिला है. बैग में घेवर का एक डिब्बा था.
इसे भी पढ़ें - Road Accident In Dholpur : कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो की स्थिति नाजुक
हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक के पास मिठाई का डिब्बा मिलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि मृतक युवक अपनी बहन से राखी बंधवाकर बाइक से वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि मृतक युवक की बाइक मुरैना मध्य प्रदेश में अंकित शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है. इसको लेकर मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया गया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.