धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदतन अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और संगीन धाराओं में फरार चल रहे बदमाश भी शामिल हैं. सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर रविवार को वांछित अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर 34 अपराधियों को गिरफ्तार किा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसमें लूट, चोरी, नकवजनी, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे मामले शामिल हैं. साथ ही कुछ हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Police Big Action: 13 साल बाद हुई 5000 के इनामी वांछित हत्यारोपी की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला
थानाप्रभारी ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपियों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनसे कई मामलों के अनुसंधान में मदद व बड़ी वारदातों के राजफाश हो सकते हैं. थानाप्रभारी ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का सुदर्शन चक्र अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.
संगठित अपराध अब भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती - पुलिस की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन संगठित अपराध और बजरी परिवहन पर अंकुश लगाना अभी भी जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. माफिया धड़ल्ले से खुलेआम सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल नदी से बजरी का परिवहन कर रहे हैं.